बीज और पौधा
आओ बच्चों आओ मिलकर
एक बीज मँगाते हैं...........
मिलकर सभी एक नन्हा सा
पौधा आज लगाते हैं.........
थोड़ी सी मिट्टी ले ..आओ
खाद,,,पानी मिलाओ तुम
नन्हा बीज नया लेकर के
मिट्टी के अंदर दबाओ तुम
अंकुर जो फूटा उसमें ,वो
नन्हा पौधा कहलाता है
एक नया जीवन क्या है,
ये वह हमको सिखलाता है
ज्यों ज्यों पौधा बड़ा हुआ
तना निकलता जाता है
उस नन्हें से पौधे को तना
ही बहुत मजबूत बनाता है
तने में निकलीं ...शाखाएँ
ढेरों पत्ते ,असंख्य लताएँ
फूल फलों से लद जाते
बड़े पौधे ही पेड़ कहलाते
जड़ का होता काम बड़ा
इसके बगैर न पेड़ खड़ा
रोज एक पेड़ लगाना है
जीवन हमें बचाना है
रचयिता
डा0 रश्मि दुबे,
प्राथमिक विद्यालय उस्मान गढ़ी,
जनपद-गाजियाबाद।
एक बीज मँगाते हैं...........
मिलकर सभी एक नन्हा सा
पौधा आज लगाते हैं.........
थोड़ी सी मिट्टी ले ..आओ
खाद,,,पानी मिलाओ तुम
नन्हा बीज नया लेकर के
मिट्टी के अंदर दबाओ तुम
अंकुर जो फूटा उसमें ,वो
नन्हा पौधा कहलाता है
एक नया जीवन क्या है,
ये वह हमको सिखलाता है
ज्यों ज्यों पौधा बड़ा हुआ
तना निकलता जाता है
उस नन्हें से पौधे को तना
ही बहुत मजबूत बनाता है
तने में निकलीं ...शाखाएँ
ढेरों पत्ते ,असंख्य लताएँ
फूल फलों से लद जाते
बड़े पौधे ही पेड़ कहलाते
जड़ का होता काम बड़ा
इसके बगैर न पेड़ खड़ा
रोज एक पेड़ लगाना है
जीवन हमें बचाना है
रचयिता
डा0 रश्मि दुबे,
प्राथमिक विद्यालय उस्मान गढ़ी,
जनपद-गाजियाबाद।
Comments
Post a Comment