सड़क सुरक्षा
बात पते की सुन लो मेरी,
सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी।
जब भी सड़क को पार करो,
चारों ओर नजर दौड़ाओ।
स्कूटी और बाइक पर,
हेलमेट तुम जरूर लगाओ।।
यातायात के नियमों का,
पालन करना चाहिए।
अपनी ओर सड़क पर,
सदा बाएँ चलना चाहिए।
समय से घर से निकलो,
कभी करो नहीं तुम देरी।
बात पते की सुन लो मेरी,
सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी।।
सड़क दुर्घटना की खबरें,
दिन दिन बढ़ती जाती।
सड़क सुरक्षा की बातें,
फिर भी समझ नहीं आती।
सीट बेल्ट लगाकर ही ,
गाड़ी तुम चलाओ।
यातायात के नियमों को,
जन जन तक पहुँचाओ।
इन नियमों पर चलने से,
मंजिल हो जाएगी पूरी।
बात पते की सुन लो तुम,
सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी।।
रचयिता
सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी।
जब भी सड़क को पार करो,
चारों ओर नजर दौड़ाओ।
स्कूटी और बाइक पर,
हेलमेट तुम जरूर लगाओ।।
यातायात के नियमों का,
पालन करना चाहिए।
अपनी ओर सड़क पर,
सदा बाएँ चलना चाहिए।
समय से घर से निकलो,
कभी करो नहीं तुम देरी।
बात पते की सुन लो मेरी,
सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी।।
सड़क दुर्घटना की खबरें,
दिन दिन बढ़ती जाती।
सड़क सुरक्षा की बातें,
फिर भी समझ नहीं आती।
सीट बेल्ट लगाकर ही ,
गाड़ी तुम चलाओ।
यातायात के नियमों को,
जन जन तक पहुँचाओ।
इन नियमों पर चलने से,
मंजिल हो जाएगी पूरी।
बात पते की सुन लो तुम,
सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी।।
रचयिता
आरती साहू,
सहायक अध्यापक,
प्रा0 वि0 मटिहनियाँ चौधरी,
विकास खण्ड-सदर,
Shandaar
ReplyDeleteबहुत शानदार कविता
ReplyDeleteVery nice poem
ReplyDeleteVery nice poem
ReplyDelete