गर्मी आई
गर्मी आई गर्मी आई,
धूल-धूप को संग में लाई।
घर आँगन सब खेत तपे हैं।
शीतलता का सब नाम जपे हैं ।
दिन रात सब गर्म लगे हैं ।
तरबतर हैं कल्लू हलवाई ।
गर्मी आई गर्मी आई ........2
कुल्फी की हैं सजी दुकानें ।
लस्सी पीकर स्वर्ग सा मानें ।
पानी शीतल अपना जानें ।
बेचैन हैं देखो लोग लुगाई ।
गर्मी आई गर्मी आई .......2
ककड़ी तरबूजा की है भरमार ।
जूसों का है सजा बाजार ।
कोल्ड ड्रिंक से भी करते हैं प्यार ।
घर घर धूम घड़ों की छाई ।
गर्मी आई गर्मी आई..........2
निकल आई है मच्छर-दानी।
पर जारी है मच्छर की शैतानी।
आतंक है इनका खानदानी ।
गाना गा-गाकर जड़ें निशानी ।
कूलर पंखे से अब हुई सगाई ।
गर्मी आई गर्मी आई ...........2
नदी तालाब सब लगे सूखने।
नल भइया भी अब लगे रूठने ।
कुआं दादा भी अब लगे सरकने ।
गर्मी से सबकी हालत है घबराई ।
गर्मी आई गर्मी आई............2
बन्द पड़ी एसी भी बनवाई ।
फ्रिज़ की कर ली साफ सफाई।
बिजली की खातिर जुगाड़ों की झड़ी लगाई ।
तब जाकर कुछ राहत पाई ।
गर्मी आई गर्मी आई ..............2
रचयिता
जीतेंद्र प्रताप सिंह (जेपी),
सहायक अध्यापक (विज्ञान),
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेरा,
विकास खण्ड-मुस्करा,
जनपद-हमीरपुर (उ0प्र0)।
धूल-धूप को संग में लाई।
घर आँगन सब खेत तपे हैं।
शीतलता का सब नाम जपे हैं ।
दिन रात सब गर्म लगे हैं ।
तरबतर हैं कल्लू हलवाई ।
गर्मी आई गर्मी आई ........2
कुल्फी की हैं सजी दुकानें ।
लस्सी पीकर स्वर्ग सा मानें ।
पानी शीतल अपना जानें ।
बेचैन हैं देखो लोग लुगाई ।
गर्मी आई गर्मी आई .......2
ककड़ी तरबूजा की है भरमार ।
जूसों का है सजा बाजार ।
कोल्ड ड्रिंक से भी करते हैं प्यार ।
घर घर धूम घड़ों की छाई ।
गर्मी आई गर्मी आई..........2
निकल आई है मच्छर-दानी।
पर जारी है मच्छर की शैतानी।
आतंक है इनका खानदानी ।
गाना गा-गाकर जड़ें निशानी ।
कूलर पंखे से अब हुई सगाई ।
गर्मी आई गर्मी आई ...........2
नदी तालाब सब लगे सूखने।
नल भइया भी अब लगे रूठने ।
कुआं दादा भी अब लगे सरकने ।
गर्मी से सबकी हालत है घबराई ।
गर्मी आई गर्मी आई............2
बन्द पड़ी एसी भी बनवाई ।
फ्रिज़ की कर ली साफ सफाई।
बिजली की खातिर जुगाड़ों की झड़ी लगाई ।
तब जाकर कुछ राहत पाई ।
गर्मी आई गर्मी आई ..............2
रचयिता
जीतेंद्र प्रताप सिंह (जेपी),
सहायक अध्यापक (विज्ञान),
पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेरा,
विकास खण्ड-मुस्करा,
जनपद-हमीरपुर (उ0प्र0)।
Comments
Post a Comment