दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 3 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 3 सितम्बर 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठारिया कालाकांकर प्रतापगढ़ में बच्चों ने विज्ञान प्रयोग किए और पवन चक्की कैसे काम करती हैं ये सीखा
🙏🏻साभार
*श्रीमती प्रियंका शुक्ला*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठारिया* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 3 सितम्बर 2024 प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गए तथा स्वच्छता के महत्व को बताया गया।
कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए पेपर और पन्नी से TLM तैयार किया गया ।जिससे बच्चे आसानी से स्वर ,व्यंजन, मात्रा तथा A to Z कैपिटल लेटर और स्माल लेटर लिखना सीख सकेंगे। इसका प्रयोग करके बच्चे सारे शब्द सीधा लिखना तथा शुद्ध लिखना सीखेंगे और राइटिंग में भी सुधार होगा। साथ ही बच्चे इस TLM का प्रयोग बार-बार कर सकते हैं। बच्चों ने इस TLM का प्रयोग कर बहुत ही आसान और मनोरंजन तरीके से लिखना और पढ़ना सीखा।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 3 सितम्बर 2024 को प्राथमिक विद्यालय पूरे वैश में बच्चों ने रेफ र् से बनने वाले शब्दो को समझा और सीखा
🙏🏻 साभार
*श्रीमती प्रियंका चौधरी*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय पूरे वैश* प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 3 सितम्बर 2024 को पू मा वि रामपुर गड़ौली में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत विद्यालय परिसर को साफ रखने और स्वच्छता की आदतों के बारे में बच्चों को समझाया गया। बच्चो ने स्वच्छता से सम्बंधित ड्राइंग और मॉडल बनाए।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती शबाना बानो*
सहायक शिक्षिका
*पू मा वि रामपुर गडौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 3 सितम्बर को उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही कालाकांकर प्रतापगढ़ में TLM के द्वारा क्लास 6 के बच्चों ने parts of speech, Good morning card, और Class 7 के बच्चों ने diffcult word खोजकर Mahatma Gandhi lesson की meaningh लिखी
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वन्दना सिंह*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 3 सितम्बर 2024 को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए तथा अष्टांग योग के बारे में जानते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर के बच्चे
🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️ आज दिनांक 3 सितम्बर 2024 को प्राथमिक विद्यालय पूरे दीवान बाबागंज प्रतापगढ़ में *निपुण लक्ष्य ऐप* पर कक्षा 3 के बच्चों ने अपना - अपना आकलन स्वयं किया l
🙏🏻 साभार
*मिथलेश सरोज*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय पूरे दीवान* बाबागंज प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज दिनांक 3 सितम्बर प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में कक्षा एक में सारंगी पुस्तक में खतरे में सांप नामक पाठ पढ़ाया गया गणित में कार्य पुस्तिका अभ्यास कार्य सप्ताह 13दिवस 2कराया गया ।कक्षा दो में ममता का घर पाठ पढ़ाया गया एवं अभ्यास कार्य कराया गया । कक्षा 5में संस्कृत में जन्मदिनम नामक पाठ पढ़ाया गया वाटिका चेतक की वीरता कविता पठन अर्थ सहित व्याख्या बताया गया । गणित में लघुत्तम समाप वर्तक का अभ्यास कार्य कराया गया ।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर* कुंडा प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻♂️आज उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर में कक्षा 6 में विषय इंग्लिश में "Adjective "की अवधारणा समझने के लिए एक एक्टिविटी आधारित poem recite करवाया गया तथा कक्षा 7 में विषय इंग्लिश में Masculine and Feminine gender के बारे में बताया गया और कक्षा 8 में बच्चो को कला में "XU " से डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन बनाना सिखाया गया साथ ही विषय इंग्लिश में "Lets and Lets's में डिफरेंस करना बताया गया ।
🙏🏻साभार
*श्रीमती प्रीति मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक ठनेपुर गोपापुर* पट्टी प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment