दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_वाराणसी*
शैक्षणिक गतिविधियां
दिनांक 31-08-2024
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
0️⃣1️⃣
बाल संसद के चुनाव में अंकित कुमार प्रधानमंत्री व शिबू राज उप प्रधानमंत्री निर्वाचित🌹
*पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय भिटारी, विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ ,जनपद वाराणसी* में आज दिनांक 31 अगस्त 2024 को बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ। *नामांकन के कल आखिरी दिन तक प्रधान मंत्री पद हेतु 5 तथा उप प्रधानमंत्री पद हेतु 4 प्रत्याशी मैदान में थे*। बाल संसद का चुनाव ठीक उसी प्रकार से कराया गया जिस प्रकार से जन प्रतिनिधियों का चुनाव होता है। *मतदान हेतु 4 सदस्यीय बच्चों की पोलिंग पार्टी बनाई गई। चुनाव हेतु आवश्यक सामग्री जैसे मतदाता पर्ची, मतदाता सूची, 17A रजिस्टर, मत पत्र,नामांकन फार्म,गणना फार्म, भी बनवाया गया।* सुबह 9:00 बजे से सभी बच्चे अपना मतदाता पर्ची लेकर पक्तिबद्ध तरीके से खड़े हो गए और बारी-बारी से मतदान कक्ष में गए। मतदान पार्टी द्वारा मतदाता पर्ची का मिलान करते हुए प्रधानमंत्री तथा उप प्रधानमंत्री पद का मत पत्र दिया गया जिस पर बच्चों द्वारा निशान लगाकर मत पेटी में डाला गया। दोपहर बाद मतगणना हुआ जिसमें *प्रधानमंत्री पद पर अमित कुमार ने अपने निकटतम प्रत्याशी शिवांगी राव को 66 मतों से पराजित किया। इसी प्रकार को प्रधानमंत्री पद पर शिबू राज ने अपने निकटतम प्रत्याशी अमित सिंह को 21 मतों से पराजित किया।* विद्यालय के प्रधानाध्यपक रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा विजयी प्रत्याशियों को पद का शपथ दिलाया गया व जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । *इसके उपरांत सर्वसम्मति से खुशी मौर्या पुस्तकालय मंत्री, तनु पटेल सांस्कृतिक मंत्री, अनन्या पोषण मंत्री, मनप्रीत अरोड़ा स्वच्छता मंत्री, अमित सिंह खेलकूद मंत्री, रूही शर्मा खोया पाया मंत्री, श्रेया पटेल पर्यावरण मंत्री मनोनीत किए गए।* इस अवसर पर श्रीमती विभा यादव, श्रीमती रजनी,श्रीमती मीना यादव,श्रीमती मीनू शुक्ला,श्रीमती सविता देवी,श्रीमती सविता कुमारी आदि मौजूद रहे।
साभार:-
🧑🏫समस्त स्टाफ
पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय भिटारी,
काशी विद्यापीठ, वाराणसी
0️⃣2️⃣
*पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय में बनाया गया इको क्लब*
शासन की मंशानुसार *पर्यावरण संरक्षण के लिए प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) काशी विद्यापीठ, वाराणसी में🪴🪴 इको क्लब का गठन*🪴🪴 किया गया इसके अंतर्गत हर कक्षा से दो -दो पौधे🌱🌱 बच्चों ने अपनी कक्षाध्यापिका की निगरानी में लगाये। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता राय में बच्चों को *पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी थी एवं पौधों को सुरक्षित रखने की शपथ* भी दिलाई।
साभार :-
🧑🏫समस्त स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय मंडुआडीह, काशी विद्यापीठ, वाराणसी
0️⃣3️⃣
अभिभावक शिक्षक बैठक
प्राथमिक विद्यालय कोरौती, आराजीलाइंस, वाराणसी।
साभार :-
🧑🏫समस्त स्टाफ
प्राथमिक विद्यालय कोरौती, आराजीलाइंस, वाराणसी
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
संकलन कर्ता:-
#श्वेता_राय
मिशन शिक्षण संवाद वाराणसी
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment