दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*

दिनांक- 05/09/2024
दिन- शुक्रवार

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
 

☘️0️⃣1⃣☘️

 प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को गुब्बारे की दौड़ खिलाई गई एवं बच्चों के साथ स्टाफ के साथ गुब्बारा गेम कराया गया बच्चों को तारे जमीन पर मूवी दिखाई गई अंत में  माननीय पार्षद महोदय, उनकी कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्यों एवं हमारे ब्लॉक के आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान आर०एस० कुरील जी के कर कमलों के द्वारा समस्त स्टाफ को पटका पहनाकर एवं सरस्वती माता का चित्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।😊🙏🏻
समस्त स्टाफ सभी विद्वजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता है🙏🏻

साभार:-
*👩‍🏫पूनम गुप्ता*
 प्राथमिक विद्यालय धनीपुर  अलीगढ़।

☘️0⃣2⃣☘️

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसनपुर में प्रधानाध्यापक श्री धीरेंद्र कुमार मौर्य ने अपने समस्त सहायक अध्यापकों को माला पहना कर, उत्कृष्ट उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान कर व पगड़ी पहना कर सम्मानित किया ।
   शिक्षण प्रतियोगिता की प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
  विद्यालय की वरिष्ठ सहायक अध्यापिका श्रीमती शोभा वर्मा द्वारा विद्यालय के प्रधान अध्यापक व समस्त अध्यापकों को शिक्षक दिवस  के उपलक्ष्य में पौधे देकर सम्मानित  किया।

साभार:-
*👩‍🏫धीरेंद्र कुमार मौर्य* 
  पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसनपुर लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣3⃣☘️

आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति  एवं शिक्षक नेता डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन ARP श्री धर्मवीर सिंह जी की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया, उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए, उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया ।
इस भव्य आयोजन के लिए विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत बहुत धन्यवाद व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएं🌹🌹
*बच्चों द्वारा दिये गए उपहारों से अभिभूत हूँ*
उनके दिए गए सम्मान का हमेशा ऋणी रहूँगा ।🙏

साभार:-
*👩‍🏫दिनेश आर्या जी*

☘️0⃣4⃣☘️

उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में आज शिक्षक दिवस अति उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें माननीय पार्षद महोदय अरविंद बघेल जी, कार्यकारिणी के मण्डल अध्यक्ष आदरणीय जगदीश महाजन जी एवं सम्मानित सदस्य एवं हमारे ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सम्मानीय आर०एस० कुरील जी के कर कमलों के द्वारा समस्त स्टाफ को शाल पहनाकर एवं सरस्वती माता का प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।😊🙏🏻
समस्त स्टाफ सभी विद्वजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता है🙏🏻

साभार:-
*👩‍🏫नीलम सक्सेना*
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर अलीगढ़।

☘️0⃣5⃣☘️

अभिभावक़ो द्वारा सम्मानित प्रा• वि• सिरियागढ़ी, खैर के विद्यालय का समस्त स्टॉफ 💐🙏🏻🙏🏻💐💐💐

साभार:-
*👩‍🏫प्रिया शर्मा*
प्रा• वि• सिरियागढ़ी खैर अलीगढ़।

☘️0⃣6⃣☘️

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय विकास खण्ड अकराबाद द्वारा हम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बड़े ही सम्मान भाव से सम्मानित किया गया।सर का शुक्रिया।
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पी0एम0श्री कम्पोज़िट स्कूल कासिमपुर विकास खण्ड अकराबाद में छात्र छात्राओं द्वारा हम सभी शिक्षकों को ढेर सारा प्यार व सम्मान दिया गया। सभी बच्चों को ढेर सारा प्यार।

साभार:-
*👩‍🏫शुभ्रा गोयल*
पी0एम0श्री कम्पोज़िट स्कूल कासिमपुर अकराबाद अलीगढ़।

☘️0⃣7⃣☘️

आज दिनांक 05/09/2024 को *मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफी,जवां* में *शिक्षक दिवस* के अवसर पर सर्वप्रथम *डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश* डाला गया। तत्पश्चात समस्त स्टाफ ने अपनी कक्षा में *चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन* कर समस्त बच्चों को *चॉकलेट/टॉफी वितरित* की। बच्चों ने शिक्षक दिवस पर अपने हाथों से सभी शिक्षकों के लिए *सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड्स* बनाए। आज सभी बच्चे अपनी शिक्षिका को ग्रीटिंग कार्ड्स देकर बहुत खुश हुए।

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।

☘️0⃣8⃣☘️

💐🎉आज दिनांक 5-09-2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर केनरा बैंक अलीगढ़ के तत्वाधान में *शिक्षक दिवस सम्मान समारोह* का आयोजन पीएम श्री कंपोजिट (1-8) उच्च प्राथमिक विद्यालय एलमपुर लोधा अलीगढ़ के प्रांगण में किया गया इस अवसर पर केनरा बैंक के रीजनल हेड श्री अजीत कुमार जग्गा जी (रीजनल हैड) एवं श्री सौरभ कानूनगो जी (डिविजनल मैनेजर) केनरा बैंक, श्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह जी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने उनके जीवनी पर प्रकाश डालने के उपरांत मुख्य अतिथियों का पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ।
केनरा बैंक के रीजनल हेड श्री अजीत कुमार जी द्वारा गुरु  की महिमा को सर्वोपरि बताते हुए विद्यालय के प्रत्येक अध्यापक को कार्ड एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं केनरा बैंक की ओर से श्री अमित पांडे एवं श्री अभिषेक जी उपस्थित रहे।💐🎉

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
पीएम श्री कंपोजिट (1-8) उच्च प्राथमिक विद्यालय एलमपुर लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣9⃣☘️

5 सितम्बर 2024 , शिक्षक दिवस पर उच्च प्रा० वि० केशोपुर गड़राना , ब्लॉक -धनीपुर में  संचालित गतिविधियाँ -
*डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय व उनके आदर्शो से अवगत कराया 
*चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 
*कविता , गीत आदि की अभिनय द्वारा प्रस्तुति
*छात्रों द्वारा प्यारे -प्यारे , सुंदर - सुंदर कार्ड्स ,पोस्टर्स व पेन आदि शिक्षकों को दिये गये।
*छात्रों को बिस्कुट व टॉफी वितरित की गई।
*अंत में सभी छात्र डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने के लिए संकल्पबद्ध हुए ।

 साभार: - 
*👩‍🏫शालिनी सोलंकी व समस्त स्टाफ*
उच्च प्रा० वि० केशोपुर गड़राना  धनीपुर अलीगढ़।

☘️1⃣0⃣☘️

कंपोजिट विद्यालय जहांनगढ़ ,ब्लॉक टप्पल शिक्षक दिवस मनाते हुए।
    शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों के द्वारा केक काटकर मनाया गया डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन https://awadhspeednews.com/?p=41879

साभार:-
*👩‍🏫श्रीनिवास*
कंपोजिट विद्यालय जहांनगढ़ टप्पल अलीगढ़।

☘️1⃣1⃣☘️

उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बच्चों ने उनके चित्र पर फूल अर्पित किए और अपने अपने पसंद का व्यक्तित्व चुनकर उसी को पूर्ण करने का संकल्प लिया।

साभार:-
*👩‍🏫नीता वार्ष्णेय*
उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान अतरौली अलीगढ़।

☘️1⃣2⃣☘️

प्राथमिक विद्यालय सूरतगढ़ अतरौली में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

साभार:-
*👩‍🏫सपना गुप्ता*
प्राथमिक विद्यालय सूरतगढ़ अतरौली अलीगढ़।

☘️1⃣3⃣☘️

पू मा वि बढ़ौली, अतरौली में आज शिक्षक दिवस समारोह बच्चों द्वारा इतना ,प्यार और सम्मान देकर मनाया ।

साभार:-
*👩‍🏫रूपेश राजोरिया*
पू मा वि बढ़ौली अतरौली अलीगढ़।

☘️1⃣4⃣☘️

आज दिनांक 05/09/2024 को एकीकृत विद्यालय रूपा नगला, खैर,में *शिक्षक दिवस* के अवसर पर सर्वप्रथम *डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश* डाला गया। तत्पश्चात समस्त स्टाफ ने अपनी कक्षा में *चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर टीचर्स को दिए।
समस्त बच्चों को समोसा वितरित किया गया। 
आज सभी बच्चे अपने शिक्षक/शिक्षिकाओं को ग्रीटिंग कार्ड्स देकर बहुत खुश हुए।

साभार:
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
एकीकृत विद्यालय रुपानगला खैर अलीगढ़।

☘️1⃣5⃣☘️

Teacher's Day celebration in Bps19 Hamdardnagar D Jamalpur Nagar kshetra Aligarh.

By:-
*👩‍🏫Nazia Ishaque*
Bps19 Hamdardnagar D Jamalpur Nagar kshetra Aligarh.


🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 

संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।

✏️संकलन
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।

Comments

Total Pageviews