दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद बरेली*
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎


आज दिनाँक 07/09/24 को हमारे माॅडल प्राइमरी स्कूल अभयपुर, भोजीपुरा  बरेली में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पर एवं साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 4 की गुलनाज और समा  ने प्रथम स्थान और समीर ने द्वितीय, आलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    आज के आयोजन में सुश्री ज्योति शर्मा जी का अभूतपूर्व सहयोग रहा।

_🙏🏻साभार_
*मधुरेश दीक्षित* (प्रधानाध्यापक)
*माॅडल प्राइमरी स्कूल अभयपुर,*
भोजीपुरा- बरेली

संकलनकर्ता
रूपेन्द्र सिंह
*टीम मिशन शिक्षण संवाद बरेली*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews

1164465