दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 4 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️आज दिनांक 4 सितम्बर 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में कक्षा पांच चेतक की वीरता का प्रश्नोत्तर संस्कृत जन्मदिवस प्रश्नोत्तर 
गणित में भिन्नो का जोड़ 
कक्षा दो में रंग बिरंगी दुनिया 
1में बॉडी पार्ट्स नेम खतरे में सांप और संख्या पूर्व अवधारणा सावधिक आकलन किया गया।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती वन्दना पटवा* 
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर* कुंडा प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️आज दिनांक 4 सितम्बर 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में दशमलव को भिन्न में बदलना, apposite words सीखते तथा गतिविधि करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर के बच्चे

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा* 
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️आज 4 सितम्बर 2024 को प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में बच्चों को खेल-खेल में अक्षर ज्ञान कराया गया।
साथ ही कक्षा 1 की reading star of the week प्राची रही।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती अल्का पाण्डेय* 
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️आज दिनांक 4 सितम्बर 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर पट्टी प्रतापगढ़ में कक्षा 7 में बच्चों को मानचित्र के TLM की सहायता से राज्य एवम राजधानियां याद कराया गया ।
कक्षा 6 एवं 8 में विषय इंग्लिश में wird power me rhyming words बताए गए।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती प्रिती मौर्या* 
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय ठनेपुर गोपापुर* पट्टी प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️आज दिनांक 4 सितम्बर 2024 को प्राथमिक विद्यालय जगापुर बाबागंज  में आज बच्चों को टीएलएम स्लेट की सहायता से हासिल जोड़  सिखाया गया l

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती अंजू सरोज*
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय जगापुर* बाबागंज प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews