हमारे शिक्षक
शिक्षक हमारे बहुत ही प्यारे
दुनिया में लगते हैं सबसे न्यारे
बच्चे होते हैं कोरी स्लेट
शिक्षक पढ़ाकर करते उन्हें सैट।।
गलत संगति से दूर हैं करते
अच्छे विचारों की सीख हैं देते
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ाते हैं हमको,
प्रगति पथ पर पहुँचाते हैं सबको।
अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाते,
ज्ञान रूपी प्रकाश को फैलाते
बच्चों को आगे हैं बढ़ाते
हर समस्या का हल हैं बताते।।
निराशा जब घेर लेती है आकर
आशा की किरण वो है दिखाते
खेल-खेल में शिक्षा के
सारे गुण वो हमें बताते।।
रचयिता
नीलम सिंह,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी,
विकास खण्ड व जनपद-हाथरस।
Comments
Post a Comment