दैनिक शैक्षिक संकलन

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_बाँदा*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*शिक्षक दिवस विशेष*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*05/09/2024*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

1️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षक दिवस सम्बन्धी गतिविधियां ----*  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

आज दिनांक 5 सितंबर 2024 को प्राथमिक विद्यालय खम्हौरा-1, महुआ (बाँदा) में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।बच्चों ने उनका चित्र बनाया एवं उनके संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। छात्रों ने अपने शिक्षकों को गिफ्ट प्रदान किये। प्रधानाध्यापक अंजू गुप्ता द्वारा अपने विद्यालय के शिक्षक श्री जय राम गुप्त, श्रीमती अनुराधा तिवारी एवं शिक्षा सहयोगी सुश्री उषा, श्री अभिषेक को पेन भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन बच्चों सहित सभी ने टाॉफी से मुंह मीठा किया। प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं और सीख प्रदान की।
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 
साभार-
*अंजू_गुप्ता(प्र०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_खम्हौरा_प्रथम _महुआ, बाँदा*

2⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षक दिवस सम्बन्धी गतिविधियां ----*  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय छापर,तिन्दवारी, बाँदा में बच्चों को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डा० श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षिका द्वारा ब्लैक बोर्ड पर उनका चित्रण करते हुये उनके जीवन व उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया गया,,,छात्रों व छात्राओं ने अपने गुरुजनों का तिलक करके सम्मान  किया,व शिक्षक दिवस मनाया ,,,, उपहार दिये जिनमें कुछ स्वनिर्मित भी थे ,,बच्चों का प्रेम व स्नेह देखकर प्रसन्नता के साथ आँखें भर आयीं,,और अपने बच्चों के लिए मेंने गीत भी गाया।*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
साभार-
*निकहत_रशीद(स०अ०)*
*उच्च_प्राथमिक_विद्यालय_छापर_तिन्दवारी, बाँदा*

3️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षक दिवस सम्बन्धी गतिविधियां ----*  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चो द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न गतिवधिया कराई गई। बच्चो का स्नेह अतुलनीय है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
साभार-
*आकिब_जावेद (स०अ०)*
*उच्च_प्राथमिक_विद्यालय_ उमरेहण्डा_बिसण्डा, बांदा*

4️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षक दिवस सम्बन्धी गतिविधियां ----*  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज प्राथमिक विद्यालय नंदवारा, महुआ ,जिला-बाँदा में शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस प्रातः वृक्षारोपण के पश्चात बच्चों को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डा० श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे उनके जीवन व उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया गया ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
साभार-
*सुधा_सिंह_राजपूत(प्र०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_नंदवारा_महुआ, बाँदा*

5️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षक दिवस सम्बन्धी गतिविधियां ----*   ----*  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

आज विद्यालय में उत्साह व जोश से शिक्षक दिवस मनाया गया।
साभार-
*विनोद_गुप्त(स०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_कछियापुरवा_नरैनी, बाँदा*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
6️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षक दिवस सम्बन्धी गतिविधियां ----*   ----*  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

आज विद्यालय में उत्साहपूर्वक  शिक्षक दिवस मनाया गया।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
साभार-
*दीप्ति_राजपूत (स०अ०)*
*कस्तूरबा गाँधी_विद्यालय_नरैनी, बाँदा*

7️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*शिक्षक दिवस सम्बन्धी गतिविधियां ----*   ----*  
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर देवशरण यादव प्रधान ने रसोईया को साडी,अध्यापक को साल मोमेंटो देकर सम्मानित  किया।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
साभार-
*प्रदीप_बाथम(प्र०अ०)*
*उच्च_प्राथमिक_विद्यालय_ ममसी खुर्द_कम्पोजिट _कमासिन, बाँदा*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
संकलनकर्ता-
*निकहत_रशीद(स०अ०)*
*टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_बाँदा*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Comments

Total Pageviews