INTERROGATIVE WORD

Why सिखलाता 'क्यों' हमें
What सिखलाता 'क्या'
आओ हम सब सीख लें
जाता भी है क्या।

Who are you बोले कौन हो तुम?
Where are you बोले कहाँ हो तुम?
How are you बोले कैसे हो तुम?
क्या ये बात समझे तुम।

When सिखलाता 'जब', 'तब' 'कब'
जल्दी बताओ क्या सीखें सब?
याद कर लो तुम भी अब
इन्हें कहते हैं Interrogative Word.

रचयिता
वंदना प्रसाद,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कैली,
विकास खण्ड-चहनियां,
जनपद-चंदौली(उत्तर प्रदेश )

Comments

Total Pageviews