4R कचरे का सही निस्तारण

पर्यावरण को चलो बचायें
स्वच्छता को हम अपनायें

साफ-सफाई बहुत जरुरी,
बात ये जन-जन को समझायें।

खुला न छोड़ें घर या बाहर,
कचरे का हो सही निस्तारण।

बाँटें कचरा दो भागों में,
कूड़ेदान में फिर पहुँचाये।

हरे रंग का कूड़ादान
सड़ने वाला सब सामान

सब्जी,फल और बासी भोजन,
मिट्टी में मिल खाद बनाये।

नीले कूड़ेदान में डालें
रैपर, लोहा, पॉलीथीन

4R से हो निस्तारण सारा,
न सड़ने वाला सामान।

Reduce कहे कम करें प्रयोग
न हो जरूरी करें Refuse.

पुनः प्रयोग Reuse कहलाता,
Recycle निर्माण चक्र बनाये।

स्वच्छता ही सेवा,
स्वच्छता ही अभियान बनाये

अपनाये इस मंत्र को
जीवन तब सुन्दर हो जाए।

रचयिता
पुष्पा पटेल,
प्रधानध्यापक, 
प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर,
विकास क्षेत्र-चित्रकूट,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Total Pageviews