जेण्डर इक्विटी

जेण्डर इक्विटी अभियान गीत
       (राई बुंदेलखंडी)

जेण्डर इक्विटी अभियान -2
बेटा बेटी को पढ़ाय लो,
मोरे भईया बेटा बेटी को ----।

मीना मंच गठन करके,
प्रेरक हमें बनाने।
पावर एंजिल बना करके,
सबसे संपर्क बनाने,
आया जागरूकता अभियान-२
बेटा बेटी को पढ़ाय लो।।
जेण्डर इक्विटी----------।

स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता 
ये है बहुत जरूरी
कुरीतियों को जड़ से मिटायें
करो नहीं अब देरी
न करो जातिवाद न करो लिंगभेद
बेटा बेटी को पढ़ाय लो,
मोरे भइया--------------।
जेण्डर ----------------------।।

अनपढ़ बिटिया जब पढ़ जैहैं
घर-घर अलख जगैहैं
साक्षर होके आगे बढिहैं
नाम का रोशन करिहैं
करो जीवन साकार
करो जीवन साकार
बेटा बेटी को पढ़ाय लो
मोरे भइया बेटा बेटी को
पढ़ाय लो।
जेण्डर इक्विटी अभियान
जेण्डर इक्विटी अभियान
बेटा बेटी को पढ़ाय लो।।

रचयिता
अनुरंजना सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिलिहाई,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews

1165160