Good touch Bad touch
अच्छा छूना बुरे से छूना,
इसका रखना ध्यान,
मेरे प्यारे नौनिहालों किसी प्रकार के
Bad touch से मत होना अनजान!
अच्छा छूना बुरे से छूना.............!
मम्मा, पापा, दादा, दादी का लाड पुचकार,
हर पल हमारी हिफाजत करता उनका स्नेह दुलार!
अपनों का स्नेह दुलार अलग अहसास दिलाता,
मम्मा का थपकी देना, पप्पा का स्नेह जताना,
दादा जी का हाथ फेरना,
दादी का हाथ से खिलाना!
अपनों का स्नेह दुलार
Good touch का अहसास कराता,
हर बिट्टी बउवा लल्ला को
जी भर के ये भाता!
अच्छा छूना बुरे से छूना......................…..!
जब कोई अजनबी अचानक से प्रेम दिखाए,
पैसों का लालच दे या टॉफी दे फुसलाये,
जल्दी अपने पास बुलाये और जोर से गले लगाए,
हांथो को जकड़कर पकड़े गले या गर्दन पे हाथ लगाए!
मत होना अनजान के बच्चों तुरंत होना सावधान,
अच्छा छूना बुरे से छूना...........!
कैसी भी समस्या दिखे तो तुम डर मत जाना,
तेज चालाक बच्चों की तरह इसका विरोध जताना!
जोर से चीखना दूर भागना हर लालच ठुकराना,
डरना तो बिलकुल नहीं, झट से घर को जाना!
घर में हो तो मम्मा पापा को सब कुछ ये बताना,
विद्यालय में हो तो सर जी से कुछ भी मत छुपाना!
अच्छा छूना बुरे से छूना
इसका रखना ध्यान,
मेरे प्यारे नौनिहालों किसी प्रकार के
Bad touch से मत होना अनजान......!
रचयिता
चन्दन सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विलास पहाड़ी,
जनपद-चित्रकूट (उ.प्र.)।
इसका रखना ध्यान,
मेरे प्यारे नौनिहालों किसी प्रकार के
Bad touch से मत होना अनजान!
अच्छा छूना बुरे से छूना.............!
मम्मा, पापा, दादा, दादी का लाड पुचकार,
हर पल हमारी हिफाजत करता उनका स्नेह दुलार!
अपनों का स्नेह दुलार अलग अहसास दिलाता,
मम्मा का थपकी देना, पप्पा का स्नेह जताना,
दादा जी का हाथ फेरना,
दादी का हाथ से खिलाना!
अपनों का स्नेह दुलार
Good touch का अहसास कराता,
हर बिट्टी बउवा लल्ला को
जी भर के ये भाता!
अच्छा छूना बुरे से छूना......................…..!
जब कोई अजनबी अचानक से प्रेम दिखाए,
पैसों का लालच दे या टॉफी दे फुसलाये,
जल्दी अपने पास बुलाये और जोर से गले लगाए,
हांथो को जकड़कर पकड़े गले या गर्दन पे हाथ लगाए!
मत होना अनजान के बच्चों तुरंत होना सावधान,
अच्छा छूना बुरे से छूना...........!
कैसी भी समस्या दिखे तो तुम डर मत जाना,
तेज चालाक बच्चों की तरह इसका विरोध जताना!
जोर से चीखना दूर भागना हर लालच ठुकराना,
डरना तो बिलकुल नहीं, झट से घर को जाना!
घर में हो तो मम्मा पापा को सब कुछ ये बताना,
विद्यालय में हो तो सर जी से कुछ भी मत छुपाना!
अच्छा छूना बुरे से छूना
इसका रखना ध्यान,
मेरे प्यारे नौनिहालों किसी प्रकार के
Bad touch से मत होना अनजान......!
रचयिता
चन्दन सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विलास पहाड़ी,
जनपद-चित्रकूट (उ.प्र.)।
Comments
Post a Comment