सरकारी शिक्षा की उड़ान
सरकारी विद्यालयों की देखें बढ़ती उड़ान,
बेहतर शिक्षा, समृद्ध शिक्षा इसकी पहचान।
सबको शिक्षा, समग्र शिक्षा का है नारा,
विभिन्न कौशलों से छात्रों को इसने सँवारा।
सपनों की उड़ान हो या हो ओलंपियाड योग का,
विज्ञान महोत्सव स्पेलिंग मैथ विज़ार्ड से प्रतिभा खोजता।
आनंदम कार्यक्रम, स्वयंप्रभाऔऱ वर्चुअल क्लास,
घर से ही ज्ञान के पंख लगा जगा बढ़ने की आस।
NCERT लागू कर सबको दी शिक्षा समान,
प्राइवेट विद्यालयों से बढ़कर दिया बच्चों को ज्ञान।
राष्ट्रीय बाल कांग्रेस से बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाएँ,
इंस्पायर्ड अवार्ड में भाग ले खुद में स्वाभिमान जगाएँ।
तकनीक का प्रयोग भरपूर यहाँ होता जाए,
खेल-खेल में सीख बच्चे अतिरिक्त पोषण भी पाएँ।
गुरुजन यहाँ विद्वान, अनुभवी हैं ज्ञान की खान,
इनके भगीरथ प्रयासों से छात्र बनाएँ राष्ट्र महान।
रचयिता
कुसुमलता गड़िया,
प्रधानाध्यापक,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा,
विकास खण्ड-पोखरी,
जनपद-चमोली,
उत्तराखण्ड।
बेहतर शिक्षा, समृद्ध शिक्षा इसकी पहचान।
सबको शिक्षा, समग्र शिक्षा का है नारा,
विभिन्न कौशलों से छात्रों को इसने सँवारा।
सपनों की उड़ान हो या हो ओलंपियाड योग का,
विज्ञान महोत्सव स्पेलिंग मैथ विज़ार्ड से प्रतिभा खोजता।
आनंदम कार्यक्रम, स्वयंप्रभाऔऱ वर्चुअल क्लास,
घर से ही ज्ञान के पंख लगा जगा बढ़ने की आस।
NCERT लागू कर सबको दी शिक्षा समान,
प्राइवेट विद्यालयों से बढ़कर दिया बच्चों को ज्ञान।
राष्ट्रीय बाल कांग्रेस से बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ाएँ,
इंस्पायर्ड अवार्ड में भाग ले खुद में स्वाभिमान जगाएँ।
तकनीक का प्रयोग भरपूर यहाँ होता जाए,
खेल-खेल में सीख बच्चे अतिरिक्त पोषण भी पाएँ।
गुरुजन यहाँ विद्वान, अनुभवी हैं ज्ञान की खान,
इनके भगीरथ प्रयासों से छात्र बनाएँ राष्ट्र महान।
रचयिता
कुसुमलता गड़िया,
प्रधानाध्यापक,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा,
विकास खण्ड-पोखरी,
जनपद-चमोली,
उत्तराखण्ड।
Amazing
ReplyDeleteबेहतरीन रचना मैम🙏🙏
ReplyDeleteअति सुंदर मैम
ReplyDeleteवाह!!!!!!!बेहतरीन रचना
ReplyDeleteवाह!!!!!!!बेहतरीन रचना
ReplyDelete