चक्रीय चतुर्भुज व इसके कोण

कक्षा- 8
विषय- गणित
उपविषय - वृत्त और चक्रीय चतुर्भुज
प्रकरण-  चक्रीय चतुर्भुज व इसके कोण

चक्रीय चतुर्भुज आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ,
चक्रीय चतुर्भुज हम समझाएँ।

यह है ऐसा चतुर्भुज,
जिसके चारों शीर्ष,
होते एक ही वृत्त पर,
तब बनता है चक्रीय चतुर्भुज।

आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ,
चक्रीय चतुर्भुज के कोण बताएँ।

चक्रीय चतुर्भुज में बच्चों,
होते हैं चार कोण,
चतुर्भुज के चारों शीर्षों पर,
होते हैं यह चार कोण।

आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ,
सम्मुख कोण का अर्थ बताएँ।

चक्रीय चतुर्भुज में बच्चों,
होते हैं चार कोण।
आमने सामने हो जो कोण,
वही कहलाएँ सम्मुख कोण।

आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ,
सम्मुख कोण का मान बताएँ।

एक चक्रीय चतुर्भुज में,
सम्मुख कोण के युग्म दो।
इनका योग सदैव 180 अंश,
 इन्हें संपूरक कोण समझो।

अब तुम समझ गए हो बच्चों,
चक्रीय चतुर्भुज की अवधारणा।
अच्छी तरह से याद करना,
बात हमारी तुम मानना।

रचयिता
नौरीन सआदत,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिसौरा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews