03 - मेरा विद्यालय रा०प्रा०वि० खिरखेत, विकासखंड - ताड़ीखेत, जनपद - अल्मोड़ा, उत्तराखंड

 मेरा विद्यालय मेरा गौरव 🏡

"जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, सफलता उन्हीं के कदमों को चूमती है"


👉(1) विद्यालय का नाम :-
रा०प्रा०वि० खिरखेत, विकासखंड - ताड़ीखेत, जनपद - अल्मोड़ा, उत्तराखंड

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2710011962609717&id=1598220847122173

👉(2) स्थापना :- वर्ष 1918 ईo
👉(3) छात्रों की उपलब्धि :--
छात्र - छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि दर्ज की जो निम्नलिखित है।
🥀(a) शिक्षा के क्षेत्र में :---विद्यालय "A" ग्रेड की श्रेणी में है।
🥀(b) खेलकूद के क्षेत्र में :---संकुल स्तर से राज्य स्तर में दौड़ एवम् लम्बी कूद - नाम - कुo निशा बिष्ट
🥀(c-) सांस्कृतिक सहभागिता------
🥀(d-) रचनात्मक कार्य :--- कला एवम् आलेखन, मिट्टी का काम, फुलवारी।
🥀(e-) कार्यानुभव :--विद्यालयी पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का बच्चों द्वारा अनुश्रवण के क्रियान्वित करने हेतु प्रयास।
🥀(f-) पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में :---विद्यालय की आठ (8) नाली पंजीकृत भूमि में वृक्षारोपण
🥀(g) समाजोपयोगी कार्य :--
प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम एवम्
स्कूल चलो अभियान
🥀(h) अन्य :-- बच्चों का बर्थडे कार्यक्रम एवम् विशेष भोज।
👉(4) विद्यालय प्रबंध समिति / स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग :-- विद्यालय की छात्र संख्या में वृद्धि हेतु अन्य सेवित बस्तियों से शत - प्रतिशत नामांकन हेतु प्रोत्साहित करना।
👉(5) राष्ट्रीय पर्वों, राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन :--
विशेष अतिथियों द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम एवम् उनके आशीष वचन तत्पश्चात मिष्ठान वितरण, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक झलकियाँ, कविता पाठ तथा निबन्ध एवम् चित्रकला प्रतियोगिता।


















(6) शिक्षकों का विवरण :--
(1) इमराना परवीन (प्र०अ०)
रा०प्रा०वि० खिरखेत
(2) श्री गिरीश चंद्र बेलवाल
(स०अ०) रा०प्रा०वि०खिरखेत

👉(7) विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन :-- स्मार्ट टी वी एवम् कम्प्यूटर द्वारा शिक्षण कार्य।

👉(8) विद्यालय परिसर का विवरण (किचन गार्डन, झूले, क्रीड़ास्थल आदि) :--
किचन गार्डन एवम् क्रीड़ा स्थल।
वार्षिकोत्सव समारोह
प्रेरणा/संकलनकर्ता 👉 श्री हर्षबर्धन जमलोकी
टीम सदस्य श्रीमती लक्ष्मी काला
27-07-2020

नोट: मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर - 9458278429 पर लिखें ✍🏽🙏

Comments

  1. आपका ध्येय वाक्य ...spread your wings and fly. सुन्दर lovely

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews