१~ रा०प्रा०वि० नागराजाधार विकासखंड - कीर्तिनगर, जिला - टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड

 मेरा विद्यालय, मेरा गौरव-1 🏡


👉1 - विद्यालय का नाम :-
रा०प्रा०वि० नागराजाधार
विकासखंड - कीर्तिनगर, जिला - टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड

👉2- स्थापना वर्ष- 1952

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2706022993008614&id=1598220847122173

👉3- छात्रों की उपलब्धि-
🥀A - शिक्षा के क्षेत्र में :--
1- छात्र-छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में चयन।
2- छात्र/छात्राओं का राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में चयन।
3- छात्र /छात्राओं का पुर्कल सोसाइटी देहरादून प्रवेश परीक्षा में चयन।
4- जिला-स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियाेगिता में छात्रा का चयन।
🥀B- पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में-----.
1- प्रतिवर्ष हरेला पर्व, श्री देव सुमन दिवस पर विद्यालय परिवेश में वृक्षारोपण किया जाता है।
2- विद्यालय परिवेश में बागवानी, पेड़ - पौधों की देखभाल की जाती है। फलदार, छायादार वृक्षों का रोपण समय-समय पर किया जाता है।
👉4- समाजोपयोगी कार्य----
1- समय-समय पर गरीब बालक व बालिकाओं की सहायता की जाती है।
2- कोरोना काल में आस -पास के निर्धन परिवारों की आर्थिक सहायता एवं खाद्य सामग्रियाँ उपलब्ध करायी गयी।
👉5- अन्य कार्य :
1- छात्र-छात्राओं ने फैन्सी ड्रेस प्रतियाेगिता में जिला स्तर तक प्रतिभाग किया।
2- राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय दिवसों पर कार्यक्रम एवम् जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाता है।

👉6- विद्यालय प्रबंध समिति/स्थानीय समाज द्वारा दिया गया सहयोग ---------

1- विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु कापियाँ, पैन, पेन्सिल प्रदान की जाती हैं।
2- अध्यक्ष द्वारा मध्याहन भोजन करने के लिये तीन दर्जन चम्मच सैट प्रदान किया गया।
3- श्री देव सुमन दिवस एवम् हरेला पर्व पर अभिभावकों, भोजन माताओं द्वारा वृक्षारोपण किया जाता है।
4- ग्राम-प्रधान द्वारा वृक्षारोपण हेतु पेड़ प्रदान किये गये हैं।
5- ग्राम-कफना से श्री हरीश उनियाल जी द्वारा हर वर्ष छात्र-छात्राओं को खेल-सामग्री, स्वेटर चटाइयाँ, अलमारी इत्यादि सामाग्रियां प्रदान की जाती है।

👉7- राष्ट्रीय पर्वां पर, राजकीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन --------
1- गणतन्त्र दिवस, स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापिका, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अभिभावकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है।
2- प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर ‘महात्मां गाँधी जी की जयन्ती पर स्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता रैली का आयोजन किया जाता है।

👉8- शिक्षकों का विवरण-
1-गीता कठैत (प्र०अ०)
रा०प्रा०वि०नागराजाधार , प्रथम नियुक्ति- 13/09/1997
शैक्षिक योग्यता- एम०ए० अर्थशास्त्र, बी०टी०सी०
सम्मान : वर्ष - 2019 में "राज्यपाल" पुरस्कार से सम्मानित।

(2) श्री दीपक कुमार (स०अ०)
रा०प्रा०वि०नागराजाधार
शैक्षिक योग्यता : एम०एस०सी० गणित, बी०एड०
प्रथम नियुक्ति - 15/10/2010

👉9- विद्यालय में उपलब्ध भौतिक संसाधन- -------
1- बच्चों के लिये बैठने और अध्ययन के लिए पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध है।
2- भोजन व्यवस्था हेतु पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध है। कार्यालय में बैठने के लिए सौफे हैं।
3- एल०सी०डी०, गैस चूल्हा, सिलाई मशीन, वाटर फिल्टर, म्यूजिक सिस्टम, ढोलक , हारमोनियम, ढपली, पी०टी० ड्रम दो एक बड़ा, एक छोटा
4- खेल सामग्री :
बैडमिंटन, बैट वॉल, लूढो, चैस, कैरम, रस्सी कूद, बास्केट बॉल, रिंग रॉड डम्बल्स, लैजियम।

👉10- विद्यालय परिसर का विवरण (किचन गार्डन, झूले, क्रीड़ास्थल आदि)- ------
1- कीचन गार्डन है।
2- क्रीड़ास्थल है।

प्रेरणा / संकलन कर्ता :
श्री हर्षवर्धन जमलोकी देहरादून टीम सदस्य श्रीमती लक्ष्मी काला नैनीताल उत्तराखंड

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें✍🏽🙏

Comments

Post a Comment

Total Pageviews