विश्व जल दिवस

जल से मिलता सबको जीवन

जल ही जीवन का आधार

जल से है सारी प्रकृति सुंदर

जल से है सारा संसार।।


जल की हर बूँद है उपयोगी

इसका महत्व तुम जान जाओ

हर जीव के लिए है जल उपयोगी

इसको व्यर्थ ना बहाओ।।


आ गया जो जल पर संकट

तुम कैसे प्यास बुझा पाओगे

बिन जल के सब सूना-सूना

जीवन पर संकट लाओगे


समय आ गया अब तो जागो

पानी के महत्व को तुम जानो

जल संरक्षण की विधियाँ अपनाओ

सुरक्षित अपना भविष्य बनाओ।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews