विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
हों उपभोक्ता आवश्यकता, अधिकारों के प्रति जागरूक,
15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
पहला उपभोक्ता आंदोलन सन् 1983 में देखा गया,
जागो ग्राहक जागो! हर साल थीम के साथ मनाया गया।
कहीं ना हो रहे हों उपभोक्ता अन्याय के शिकार,
उपभोक्ताओं को सूचनाओं का अधिकार दिया गया।
'फेयर डिजिटल फाइनेंस' थीम है दिवस की इस बार,
उपभोक्ताओं को मिले अधिकार तभी चलते हैं बाजार।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment