राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने हेतु,

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च को मनाया जाता है।

जागरूकता के अभाव में हो जाती हैं जो घटनाएँ,

कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जाता है।


4 मार्च को हुई नेशनल सेफ्टी काउंसिल की स्थापना,

हर संगठनों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

2022 में देश में एक थीम के साथ राष्ट्रीय स्तर पर,

51वाँ सुरक्षा दिवस बडी़ धूमधाम से मनाया जाएगा।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews

1165151