शहीद दिवस
दिन 23 मार्च का आज आया है,
नैनों में सबके आँसू भर लाया है।
शहीदों की शहादत को याद दिलाया है,
वीरों ने हृदय में स्थान बनाया है।।
भगत राजगुरु सुखदेव ने हमारी,
आजादी हेतु प्राणों का बलिदान किया।
भारत वासी ने देखो हृदय से,
आज उन वीरों को प्रणाम किया।।
माँ भारती की रक्षा करने को,
कफन को तन पर स्वीकार किया।
बाँध सके न सेहरा सिर पर,
ऐसा हथकड़ियों ने जकड़ लिया।।
देशभक्ति का जज्बा था भारी,
इंकलाब का जुबां पर बोलबाला था।
नमन करते हम ऐसे वीरों को,
जिनसे अंग्रेजों का पड़ा पाला था।।
रचयिता
गीता देवी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मल्हौसी,
विकास खण्ड- बिधूना,
जनपद- औरैया।
Comments
Post a Comment