राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

जन-जन में सुरक्षा जागरूकता है बढ़ाना,

4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस है मनाना।

सुरक्षा परिषद एक स्वशासित संस्था है,

स्वास्थ्य पर्यावरण संबंधी सहायता है पहुँचाना।।


पूरे सप्ताह यह कार्यक्रम है चलता,

गतिविधियों का प्रदर्शन है होता।

4 मार्च 1966 में इसकी हुई स्थापना,

सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा चेतना उद्घोष होता।।


सुरक्षा को बढ़ावा देना सबकी है जिम्मेदारी,

इसमें होनी चाहिए हम सबकी भागीदारी।

अभियान सफल बनाने को हो क्रियाकलाप,

करनी होगी हम सबको अब पूरी तैयारी।।


पोस्टर लगाना, चर्चा करना, सेमिनार करना है काम,

पूरे सप्ताह का है कार्यकलाप का विधान।

बड़े स्तर पर लोगों का हो इसमें योगदान,

सुरक्षा दलों को मिलना चाहिए सदा मान।।


हमारे आस पास जो भी है, बहुत है जरूरी,

इन्हीं सब पर टिकी है जिंदगी पूरी।

बच्चों को इस तथ्य से अवगत है कराना,

अनदेखी में रह ना जाए यह मुहिम अधूरी।।


रचयिता

नम्रता श्रीवास्तव,

प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews