विश्व कविता दिवस

मन के गहरे सागर की

मोती होती है कविता

मन के भावों की सुंदर

अभिव्यक्ति होती है कविता


मन को सुकून दे वह 

एक सुंदर एहसास कविता

चेहरे पर खुशियाँ ला दे

एक प्यारा भाव कविता।।


विचारों को सुंदर मोतियों को

माला में पिरोती है कविता

जीवन में सुकून के पल

लाती है कविता।।


खुद को खुद से ही

मिलाती है कविता।

सभी में एकता और प्रेम के

भाव जगाती है कविता।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews

1165152