परीक्षा की तैयारी

प्यारे बच्चों परीक्षा आ गई तुम्हारी

जम कर परीक्षा की करो तैयारी

करो सवाल और पाठ दोहराओ

कुछ दिन भूल जाओ शरारत तुम्हारी


मत खेलो अब तुम गिल्ली डंडा

 बन्द करो अब कंचे और ताश

दिन रात लग कर मेहनत करो

और कर लो ये परीक्षा पास


नई कक्षा में फ़िर तुम आओगे

नई किताबें फ़िर तुम पाओगे

शिक्षक करेंगे तुम्हें लाड प्यार

तुम ख़ुशी से फूले नहीं समाओगे


रचयिता

भावना तोमर,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय  नं०-1 मवीकलां,

विकास खण्ड-खेकड़ा,

जनपद-बागपत।



Comments

Total Pageviews

1165034