मेरे वीर
सुनो दुश्मनों अब जिद छोडो,
मान लो मेरी बात।
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
पाकिस्तानी घुसपैठी जब भारत आयेंगे,
मार करके उनको भगाएँगे।
देश के दुश्मन छोड़ो लड़ना,
नहीं शीश कटेंगे आज,
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
जब भी दुश्मन ने आँख उठाया है,
मेरे वीरों ने मार भगाया है।
अपने जान की न परवाह करके,
देश का अपने मान बढ़ाया है।
आजादी हमें दिलाकर, किया जाना कुर्बान ,
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
26 जनवरी पर्व हम सबको प्यारा है।
सब त्यौहारों से ये त्यौहार न्यारा है।
आओ हम सब खुशियाँ मनायें,
तिरंगा फहराएँगे आज,
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
रचयिता
अनुरंजना सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिलिहाई,
जनपद-चित्रकूट।
मान लो मेरी बात।
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
पाकिस्तानी घुसपैठी जब भारत आयेंगे,
मार करके उनको भगाएँगे।
देश के दुश्मन छोड़ो लड़ना,
नहीं शीश कटेंगे आज,
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
जब भी दुश्मन ने आँख उठाया है,
मेरे वीरों ने मार भगाया है।
अपने जान की न परवाह करके,
देश का अपने मान बढ़ाया है।
आजादी हमें दिलाकर, किया जाना कुर्बान ,
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
26 जनवरी पर्व हम सबको प्यारा है।
सब त्यौहारों से ये त्यौहार न्यारा है।
आओ हम सब खुशियाँ मनायें,
तिरंगा फहराएँगे आज,
तुम मारे जाओगे मेरे वीरों के हाथ।।
रचयिता
अनुरंजना सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिलिहाई,
जनपद-चित्रकूट।
Comments
Post a Comment