ऊर्जा के नवीकरणीय और अनवीकरणीय स्रोत
जिन स्रोतों को लगातार हम,
इस्तेमाल कर सकते हैं।
नवीकरणीय स्रोत हैं होते
पुनः पूर्ति कर सकते हैं।।
पवन सौर जल वन की ऊर्जा,
पृथ्वी और जैव ऊर्जा है।
नवीकरणीय स्रोत उदहारण
स्रोत ये अक्षय ऊर्जा है।।
जिन स्रोतों की पुनः पूर्ति,
सम्भव न हो पाती है।
अनवीकरणीय स्रोत हैं ये सब,
इनकी भी जरूरत होती है।।
केरोसीन, पेट्रोल, कोयला,
रसोई गैस तथा डीज़ल ।
ये अनवीकरणीय स्रोत हैं,
इन्हें याद कर आज और कल।
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद-चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
इस्तेमाल कर सकते हैं।
नवीकरणीय स्रोत हैं होते
पुनः पूर्ति कर सकते हैं।।
पवन सौर जल वन की ऊर्जा,
पृथ्वी और जैव ऊर्जा है।
नवीकरणीय स्रोत उदहारण
स्रोत ये अक्षय ऊर्जा है।।
जिन स्रोतों की पुनः पूर्ति,
सम्भव न हो पाती है।
अनवीकरणीय स्रोत हैं ये सब,
इनकी भी जरूरत होती है।।
केरोसीन, पेट्रोल, कोयला,
रसोई गैस तथा डीज़ल ।
ये अनवीकरणीय स्रोत हैं,
इन्हें याद कर आज और कल।
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद-चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
सुन्दर रचना बहुत बहुत बधाई साकेत जी
ReplyDeleteReally
ReplyDeleteGud job sir
ReplyDelete