२८२~ माधव सिंह नेगी (प्र०अ०) रा०प्रा०वि० जैली, ब्लॉक-जखोली जिला- रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड

🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से उत्तराखंड से आदरणीय अनमोल रत्न शिक्षक भाई माधव सिंह नेगी जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और सामाजिक सहभागिता से न सिर्फ अपने विद्यालय को आदर्श होने का गौरव प्रदान किया। बल्कि विद्यालय के बच्चे आज नवोदय जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर समाज में अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं। साथ ही आपके द्वारा समाज को भी दिशा देकर प्रेरक आदर्श प्रस्तुत किया जा रहा है। जो हम सबके लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2228355967441988&id=1598220847122173

मैं माधव सिंह नेगी (प्र०अ०) रा०प्रा०वि० जैली, ब्लॉक-जखोली जिला- रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड में कार्यरत हूँ।

6 सितम्बर-1997 से विभाग में कार्यरत रहते हुये 6 जुलाई-2004 से वर्तमान विद्यालय में कार्यरत हूँ। इस प्रकार से इस विद्यालय में १४ साल की सेवायें पूर्ण हो चुकीं हैं। इस अवधि में मेरे द्वारा छात्र हित में किये गये प्रयास निम्न प्रकार है---
👉1- 2011 से लगातार प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन।
👉2- 2013 से विद्यालय की वार्षिक पत्रिका शिशुलोक का प्रकाशन स्वयं के प्रयास व स्व-वित्त पोषित। अब तक ५ अंक प्रकाशित।
👉3- मासिक दीवार पत्रिका का प्रकाशन-2016 से अब तक १९ अंक प्रकाशित।
👉4- दीर्घकालिक अवकाश अवधि में, विषय विशेषज्ञों को बुला कर गणित, अंग्रेजी व कला विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन।
👉5- अवकाश के दिन भी अतिरिक्त कक्षा शिक्षण।
👉6- कार्य दिवस पर भी समय निकालकर प्रति दिन अतिरिक्त कक्षा शिक्षण।
👉7- 2015 से लगातार शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन।
👉8 - प्रति महीने विद्यालय स्तरीय शैक्षिक प्रतियोगिताएं (सुलेख, श्रुतलेख, सामान्य ज्ञान, गणित विज़ार्ड) का आयोजन।
👉9- वसन्त पंचमी के सुअवसर पर प्रति वर्ष सरस्वती पूजन कार्यक्रम।
👉10- प्रतिवर्ष विद्यालय स्तरीय बाल मेले का आयोजन।
👉11- विद्यालय में स्वयं के प्रयास से, फर्नीचर, लाऊड स्पीकर, हारमोनियम, ढोलक आदि का प्रबंध व विद्यालय के दरवाजे स्वयं के पैसों से लगाये।
👉12- विधायक जी को वार्षिकोत्सव में बुलाकर रुपये 1.5 लाख की धनराशि स्वीकृत करवाकर विद्यालय के लिए, कम्प्यूटर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर की व्यवस्था की गई।
👉13- 2017 में फूलदेई महोत्सव में बच्चों का प्रतिभाग कराकर घोघा प्रतियोगिता में ३३ टीमों में प्रथम स्थान प्राप्त कर 3100=00 रुपए की नकद राशि व ट्राफी प्राप्त की।
👉14- 2018 में घोघा प्रतियोगिता में ही ४८ टीमों में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
👉15- सपनों की उड़ान में प्रतिवर्ष जनपद स्तर तक बच्चों का प्रतिभाग रहता है।
👉16- क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, अन्त्याक्षरी व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग रहता है।
👉17- नवोदय विद्यालय में 2015, 2016 व 2017 में बच्चों का चयन हुआ है।
👉18- कापी, पेंसिल, पेन गरीब बच्चों को मुफ्त आवश्यकतानुसार प्रदान की जाती है।
👉19- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सुमाड़ी से बच्चों को स्वेटर दिलायी गयीं।
👉 20- इस समय भी किसी एन जी ओ से स्वेटरें व जूतों को मुफ्त में बाँटने की सिफारिश कर रखी है।
👉21- मंदाकिनी शरदोत्सव 2018 में सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया - १४ टीमों में तृतीय स्थान प्राप्त किया। ३१०० रुपये की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
👉22- संगीतमय, ज्ञान वर्द्धक, योगमय प्रार्थना सभा व नियमित अभिभावक सम्पर्क।
👉23- दो वर्ष टी एल एम प्रतियोगिता में भाग लेने पर तृतीय स्थान व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
👉24- वि प्र समिति के सहयोग से जनपद में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति व सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों व समाज सेवियों को प्रतिवर्ष उत्तराखंड शिशुलोक सम्मान से सम्मानित किया गया है। अब तक 20 शिक्षाविदों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को यह सम्मान दिया गया है।
👉25- विद्यालय में राष्ट्रीय पर्वों व त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है।
👉26- लेखन के क्षेत्र में कविताओं व लेखों को लिखकर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। केदार घाटी की नंदा व रुद्रप्रयाग का भूगोल दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
👉27- शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 2015 में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
👉28- जीवन निर्माण एडूकेशन सोसाइटी गुप्तकाशी के सौजन्य से 2016 में शिक्षा मन्त्री जी द्वारा सम्मानित।
👉29- 2018 में जिलाधिकारी महोदय रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित।
👉30- शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, लोकभाषा का संरक्षण, लोक परम्पराओं, रंग मंच व पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मन्दाकिनी की आवाज सामुदायिक रेडियो केन्द्र, सिलगढ़ विकास समिति, रामलीला कमेटी कालीमठ, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत पैलिंग, क्षेत्र पंचायत कण्डाली व पैलिंग द्वारा प्रशस्ति पत्र आदि।












*संकलन, प्रेरणा व प्रस्तुति के लिये मिशन की ओर से उत्तराखण्ड मिशन शिक्षण संवाद राज्य संयोजक= लक्ष्मण सिह मेहता जी का हार्दिक धन्यवाद*

👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

निवेदक: विमल कुमार
13-12- 2018

Comments

Total Pageviews