विज्ञान और तकनीकी
विज्ञान और तकनीकी ने,
जीवन को सरल बनाया है।
ऊर्जा संचार कृषि चिकित्सा,
शिक्षा में परिवर्तन आया है।।
संचार क्षेत्र में इंटरनेट,
और कम्प्यूटर प्रयोग हुआ।
टेलीफ़ोन टेलीविजन,
ईमेल रेडियो यूज़ हुआ।।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाई फाई,
वाईमैक्स विज्ञान की देन ।
ब्रॉड बैंड वायरलेस भैया,
ई- पोस्ट मोबाइल फ़ोन ।।
शिक्षा क्षेत्र में ICT है,
लेकर आया परिवर्तन।
2004 में शुरू हुआ,
बनाया शैक्षिक वातावरण।।
स्मार्ट स्कूलों ई किताबों को
इसमें बढ़ावा दिया गया।
रुचिपूर्ण ज्ञानवर्द्धक शिक्षा,
स्थायी ज्ञान सब मिल गया।।
परिवहन क्षेत्र में बुलेट ट्रेन,
ई रिक्शा और मेट्रो रेल।
CNG गाड़ियाँ विकसित,
और चली है मोनोरेल।।
कृषि क्षेत्र में जैव खादों को,
अभिनव कृषि को बल मिला ।
उन्नतशील बीजों उर्वरकों,
से किसान का चेहरा खिला ।।
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद-चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
जीवन को सरल बनाया है।
ऊर्जा संचार कृषि चिकित्सा,
शिक्षा में परिवर्तन आया है।।
संचार क्षेत्र में इंटरनेट,
और कम्प्यूटर प्रयोग हुआ।
टेलीफ़ोन टेलीविजन,
ईमेल रेडियो यूज़ हुआ।।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाई फाई,
वाईमैक्स विज्ञान की देन ।
ब्रॉड बैंड वायरलेस भैया,
ई- पोस्ट मोबाइल फ़ोन ।।
शिक्षा क्षेत्र में ICT है,
लेकर आया परिवर्तन।
2004 में शुरू हुआ,
बनाया शैक्षिक वातावरण।।
स्मार्ट स्कूलों ई किताबों को
इसमें बढ़ावा दिया गया।
रुचिपूर्ण ज्ञानवर्द्धक शिक्षा,
स्थायी ज्ञान सब मिल गया।।
परिवहन क्षेत्र में बुलेट ट्रेन,
ई रिक्शा और मेट्रो रेल।
CNG गाड़ियाँ विकसित,
और चली है मोनोरेल।।
कृषि क्षेत्र में जैव खादों को,
अभिनव कृषि को बल मिला ।
उन्नतशील बीजों उर्वरकों,
से किसान का चेहरा खिला ।।
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद-चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
Comments
Post a Comment