धातुओं के भौतिक गुण
सामान्य ताप पर सभी धातुएँ,
प्रायः ठोस ये होती हैं।
परन्तु पारा धातु की स्थिति,
द्रव अवस्था होती है।।
ये धातुएँ कठोर हैं होती,
जिन्हें काटना कठिन होता।।
पर Na, K, Mg पारा
इन्हें काटना सरल होता।।
अघातवर्धनीयता गुण इनमें,
चमकदार भी ये होती।
इन्हें खींचकर तार बनाते,
इसीलिए तन्यता होती।।
सभी धातुएँ विद्युत और,
ऊष्मा की सुचालक होती है।
तथा चोट यदि इनको मारे,
तब इनसे ध्वनि होती है।।
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद-चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
प्रायः ठोस ये होती हैं।
परन्तु पारा धातु की स्थिति,
द्रव अवस्था होती है।।
ये धातुएँ कठोर हैं होती,
जिन्हें काटना कठिन होता।।
पर Na, K, Mg पारा
इन्हें काटना सरल होता।।
अघातवर्धनीयता गुण इनमें,
चमकदार भी ये होती।
इन्हें खींचकर तार बनाते,
इसीलिए तन्यता होती।।
सभी धातुएँ विद्युत और,
ऊष्मा की सुचालक होती है।
तथा चोट यदि इनको मारे,
तब इनसे ध्वनि होती है।।
रचयिता
साकेत बिहारी शुक्ल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय -कटैया खादर,
विकास खण्ड-रामनगर,
जनपद-चित्रकूट।
मोबाइल-9695712961
Comments
Post a Comment