पौधों के भाग व उनके कार्य

आओ बच्चों तुम्हें सिखायें
पौधे का हर भाग बतायें।
सबसे नीचे होती जड़
वहीं से पौधा जाता बढ़।
जड़ें पौधों को बाँधे रहती
कभी न उनको गिरने देती।
मिट्टी से लेती खनिज व पानी
तने को देने को है ठानी।
तना ये सब हर भाग में देता
अपना कार्य बखूबी करता।
पत्ती क्लोरोफिल से खाना बनाती
प्राणवायु सब तक पहुँचाती
फूल पौधे का प्यारा भाग
उन्हीं से सज़ता सारा बाग।
फूल से ही हैं बनते फल
जिन्हें खाने से मिलता बल।
पौधे के भाग पूछूँगी कल
जड़, तना, पत्ती, फूल और फल।

रचयिता 
गीता यादव,
प्रधानाध्यपिका,
प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर,
विकास खण्ड-देवमई,
जनपद-फ़तेहपुर।

Comments

  1. बहुत ही सुंदर कविता 👌👌👌

    ReplyDelete
  2. ज्ञानवर्धक, सुन्दर रचना। प्रशंसनीय।

    ReplyDelete
  3. सुन्दर, सराहनीय,ज्ञानवर्धक रचना।

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews