२८९~ इन्द्रावती सिंह, प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर, नगर क्षेत्र-गोरखपुर
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न बहनों इन्द्रावती सिंह और गारिमा शाही जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और सहयोगात्मक व्यवहार से "एक और एक ग्यारह" की शक्ति से अपने विद्यालय को आकर्षक, आदर्श और सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों को गर्व और गौरव के साथ यह संदेश देता है कि आओ हम सब शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर "एक और एक दो" कि जगह "एक और एक ग्यारह" बन कर शिक्षक स्वाभिमान का आधार मजबूत करें। मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार और भाई संजय यादव जी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये अनुकरणीय और प्रेरक प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2237808886496696&id=1598220847122173
मैं प्रधानाध्यापिका इन्द्रावती सिंह, प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर नगर क्षेत्र-गोरखपुर में वर्तमान में कार्यरत हूँ। मेरी वर्तमान पद पर नियुक्ति 21/09/2015 को एवं बेसिक शिक्षा परिषद में प्रथम नियुक्ति 02/07/1993 को हुई।
इस विद्यालय में कार्यभार ग्रहण के समय 90 बच्चे नामांकित थे, विद्यालय भवन का नया निर्माण होने के कारण बच्चे बगल के शिव मंदिर के बारामदे में पठन-पाठन करते थे।
नया भवन बनने के बाद विद्यालय के सुन्दरीकरण पर ध्यान दिया गया। इस हेतु पी०ओ०पी०, एशियन पेंट द्वारा रंगाई-पुताई, आकर्षक वाल पेन्टिंग, टाइल्स, गमलों में पौधारोपण, माइक एवं स्पीकर की व्यवस्था, विद्युतीकरण, पोस्टर, बैनर, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था की गई।
बच्चे नियमित विद्यालय आएं एवं पढ़ाई में रुचि लें इस हेतु प्रार्थना स्थल की गतिविधियों को ही रुचिकर बनाकर शुरुआत की गयी।
प्रार्थना स्थल की गतिविधियों में, माईक एवं स्पीकर का प्रयोग करते हुए प्रार्थना, अभियान गीत, समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर, योगाभ्यास, प्रेरणादायक नाटक, कहानियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास आदि को सम्मिलित किया गया। जिससे बच्चों का नामांकन एवं ठहराव दोनों में ही अत्यन्त वृद्धि हुई।
विद्यालय परिवेश एवं संसाधनों में हुए परिवर्तन एवं उसमें हुए खर्च की व्यवस्था स्वयं द्वारा किया गया।
विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले का परिचय इस प्रकार है-
श्रीमती इन्द्रावती सिंह (प्रधानाध्यापिका)
श्रीमती गरिमा शाही (स०अ०)
श्री संजय यादव (पार्षद दाउदपुर)
द्वारा प्रोत्साहन एवं सहयोग।
वर्तमान छात्र संख्या- 301
वार्षिक उपस्थिति- 77%
शिक्षण व्यवस्था में सहायक उपकरण एवं स्वयं द्वारा किये गये। प्रयास-
स्पीकर एवं माइक
लैपटॉप
कम्प्यूटर
प्रोजेक्टर
सत्र 2016-17 में स्वयं द्वारा स्वेटर की व्यवस्था।
मिड डे मील हेतु प्लेट की व्यवस्था स्वयं द्वारा।
सत्र 2018-19 में टोपी एवं लेगिंग्स की व्यवस्था।
सभी राष्ट्रीय पर्वों का भव्य आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य आयोजन किया जाता है।
सभी त्योहारों के बारे में अवकाश के पूर्व ही विद्यालय में लघुनाटक द्वारा बताने का प्रयास करती रही। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी, कला, क्राफ़्ट आदि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेलकूद का आयोजन और प्रवेश उत्सव आदि होता रहा।
उपलब्धियां- आश्रम पद्धति में मेरे विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र का चयन, कक्षा 6 के लिए (सत्र 2016-17), ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान (नगर क्षेत्र में, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु)
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कार्यक्रम में जाने का अवसर।
शहर के कान्वेन्ट स्कूलों से तुलना।
समाचार पत्रों में स्थान।
26/01/2017 को बीएसए श्री रामसागर पति त्रिपाठी द्वारा स्मृति चिन्ह दोनों शिक्षिकाओं को प्राप्त हुआ।
इस सत्र में भी ब्लॉक स्तर पर खेलकूद में प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।
05/07/2018 वर्तमान बीएसए सर श्री भूपेन्द्र नारायण सिंह जी द्वारा शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ।
सुझाव- नियमित विद्यालय पहुँचकर बच्चों का मार्ग दर्शन करें एवं सभी बच्चों से अपनत्व की भावना रखें। अभिभावकों से सम्पर्क एवं समस्याओं का निराकरण अपने स्तर पर करें।
श्रीमती इंद्रावती सिंह
प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर
नगर-क्षेत्र, गोरखपुर
संकलन: श्रीमती मृदुला वैश्य
टीम मिशन शिक्षण संवाद गोरखपुर
👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
निवेदक: विमल कुमार
28-12- 2018
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न बहनों इन्द्रावती सिंह और गारिमा शाही जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और सहयोगात्मक व्यवहार से "एक और एक ग्यारह" की शक्ति से अपने विद्यालय को आकर्षक, आदर्श और सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों को गर्व और गौरव के साथ यह संदेश देता है कि आओ हम सब शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर "एक और एक दो" कि जगह "एक और एक ग्यारह" बन कर शिक्षक स्वाभिमान का आधार मजबूत करें। मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से सम्पूर्ण विद्यालय परिवार और भाई संजय यादव जी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये अनुकरणीय और प्रेरक प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2237808886496696&id=1598220847122173
मैं प्रधानाध्यापिका इन्द्रावती सिंह, प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर नगर क्षेत्र-गोरखपुर में वर्तमान में कार्यरत हूँ। मेरी वर्तमान पद पर नियुक्ति 21/09/2015 को एवं बेसिक शिक्षा परिषद में प्रथम नियुक्ति 02/07/1993 को हुई।
इस विद्यालय में कार्यभार ग्रहण के समय 90 बच्चे नामांकित थे, विद्यालय भवन का नया निर्माण होने के कारण बच्चे बगल के शिव मंदिर के बारामदे में पठन-पाठन करते थे।
नया भवन बनने के बाद विद्यालय के सुन्दरीकरण पर ध्यान दिया गया। इस हेतु पी०ओ०पी०, एशियन पेंट द्वारा रंगाई-पुताई, आकर्षक वाल पेन्टिंग, टाइल्स, गमलों में पौधारोपण, माइक एवं स्पीकर की व्यवस्था, विद्युतीकरण, पोस्टर, बैनर, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था की गई।
बच्चे नियमित विद्यालय आएं एवं पढ़ाई में रुचि लें इस हेतु प्रार्थना स्थल की गतिविधियों को ही रुचिकर बनाकर शुरुआत की गयी।
प्रार्थना स्थल की गतिविधियों में, माईक एवं स्पीकर का प्रयोग करते हुए प्रार्थना, अभियान गीत, समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर, योगाभ्यास, प्रेरणादायक नाटक, कहानियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास आदि को सम्मिलित किया गया। जिससे बच्चों का नामांकन एवं ठहराव दोनों में ही अत्यन्त वृद्धि हुई।
विद्यालय परिवेश एवं संसाधनों में हुए परिवर्तन एवं उसमें हुए खर्च की व्यवस्था स्वयं द्वारा किया गया।
विद्यालय के विकास में सहयोग करने वाले का परिचय इस प्रकार है-
श्रीमती इन्द्रावती सिंह (प्रधानाध्यापिका)
श्रीमती गरिमा शाही (स०अ०)
श्री संजय यादव (पार्षद दाउदपुर)
द्वारा प्रोत्साहन एवं सहयोग।
वर्तमान छात्र संख्या- 301
वार्षिक उपस्थिति- 77%
शिक्षण व्यवस्था में सहायक उपकरण एवं स्वयं द्वारा किये गये। प्रयास-
स्पीकर एवं माइक
लैपटॉप
कम्प्यूटर
प्रोजेक्टर
सत्र 2016-17 में स्वयं द्वारा स्वेटर की व्यवस्था।
मिड डे मील हेतु प्लेट की व्यवस्था स्वयं द्वारा।
सत्र 2018-19 में टोपी एवं लेगिंग्स की व्यवस्था।
सभी राष्ट्रीय पर्वों का भव्य आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य आयोजन किया जाता है।
सभी त्योहारों के बारे में अवकाश के पूर्व ही विद्यालय में लघुनाटक द्वारा बताने का प्रयास करती रही। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी, कला, क्राफ़्ट आदि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेलकूद का आयोजन और प्रवेश उत्सव आदि होता रहा।
उपलब्धियां- आश्रम पद्धति में मेरे विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र का चयन, कक्षा 6 के लिए (सत्र 2016-17), ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान (नगर क्षेत्र में, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु)
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कार्यक्रम में जाने का अवसर।
शहर के कान्वेन्ट स्कूलों से तुलना।
समाचार पत्रों में स्थान।
26/01/2017 को बीएसए श्री रामसागर पति त्रिपाठी द्वारा स्मृति चिन्ह दोनों शिक्षिकाओं को प्राप्त हुआ।
इस सत्र में भी ब्लॉक स्तर पर खेलकूद में प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान।
05/07/2018 वर्तमान बीएसए सर श्री भूपेन्द्र नारायण सिंह जी द्वारा शिक्षक सम्मान प्राप्त हुआ।
सुझाव- नियमित विद्यालय पहुँचकर बच्चों का मार्ग दर्शन करें एवं सभी बच्चों से अपनत्व की भावना रखें। अभिभावकों से सम्पर्क एवं समस्याओं का निराकरण अपने स्तर पर करें।
श्रीमती इंद्रावती सिंह
प्राथमिक विद्यालय दाउदपुर
नगर-क्षेत्र, गोरखपुर
संकलन: श्रीमती मृदुला वैश्य
टीम मिशन शिक्षण संवाद गोरखपुर
👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
निवेदक: विमल कुमार
28-12- 2018
बेसिक का गौरव इंद्रावती मैंम,आपके कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है
ReplyDeleteसराहनीय कार्य
ReplyDelete