२८३~ संतोष जोशी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूर्यागांव, क्षेत्र-भीमताल, जिला - नैनीताल, उत्तराखंड

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से उत्तराखंड से आदरणीय अनमोल रत्न शिक्षक भाई संतोष जोशी जी से करा रहे हैं। जिन्होंने ने अपनी सकारात्मक सोच और अपने विचारों को मूर्ति रूप देने के लिए किए गये समर्पित प्रयासों से अपने विद्यालय को न सिर्फ आदर्श और अनुकरणीय बना दिया बल्कि उसको राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक का गौरव प्रदान किया। जो हम जैसे हजारों शिक्षकों के लिए अनुकरणीय और प्रेरक ऊर्जा का कार्य कर रहा है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2232152573728994&id=1598220847122173

मैं संतोष जोशी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूर्यागांव, क्षेत्र-भीमताल, जिला - नैनीताल में सहायक अध्यापक (विज्ञान) के पद पर कार्यरत हूँ।
विभाग में कुल 15 वर्ष की अवधि में शिक्षण क्षेत्र में किये गए कुछ प्रयास।

👉1- छात्रों को विभिन्न शैक्षिक/क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवाना।
👉2- छात्रों द्वारा किये गए प्रतिभाग के फलस्वरूप विद्यालय की दो छात्राओं ने राज्य स्तर की तैराकी प्रतियोगिता में द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया।
👉3- विद्यालय की व्यायाम टीम ने 2017 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की व्यायाम टीम प्रति वर्ष प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करती है।
👉4- प्रतिवर्ष छात्रों को शैक्षिक भ्रमण हेतु विभिन्न स्थलों में ले जाया जाता है जिससे छात्र उस क्षेत्र की वास्तविकता से मूर्त रूप से परिचित हों।
👉5- छात्रों द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाता है।
👉6- छात्रों को स्कॉउटिंग से जोड़ते हुए उनमें अच्छे संस्कार एवम राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करना।
👉7- विद्यालय सौंदर्यीकरण हेतु विभिन्न प्रयास किये गए जिनमें से कुछ निम्नलिखित है-
🌸विद्यालय की क्यारियों की मेड का निर्माण लगभग 2000 प्लास्टिक की बोतलों से किया गया।
🌸 विद्यालय की दीवारों में पेंट चित्रकारी आदि की गई।
🌸विद्यालय में किचन गार्डन का निर्माण किया गया।
🌸 विद्यालय की चारदीवारी में टायर लगाकर उनमें में रंग किया गया और प्रेरक वाक्य लिखे गए।
👉8- सामुदायिक सहयोग लेकर छात्र/ छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के संसाधनों की आपूर्ति हेतु किये गए प्रयास के फलस्वरूप विद्यालय को निम्न सामान उपलब्ध हुआ।
🌈10 सेट फर्नीचर ,
🌈3 बुकशेल्फ,
🌈पुस्तकालय के लिये लगभग 200 पुस्तकें।
🌈10,000 रुपये का विज्ञान किट,
🌈व्यायाम के लिये 16 जोड़ी पूर्ण ड्रेस।
🌈 सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये ड्रेस
🌈 2 बड़े बक्से
🌈एक बड़ा पी टी ड्रम
🌈 दो श्यामपट्ट
🌈 तैराकी हेतु स्विमिंग सूट, गॉगल्स, कैप
🌈 बॉक्सिंग हेतु ग्लव्स, अन्य सामान।
🌈 बॉक्सिंग कोच की व्यवस्था

👉9- छात्रों के शैक्षिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के टी०एल०एम० मॉडल्स आदि का निर्माण।
👉10- नवाचारी शिक्षण के अंतर्गत छात्रों को पेपर बास्केट निर्माण, पेपेरमेसी विधि से मूर्ति एवम अन्य आकार बनाना, मोमबत्ती निर्माण आदि सिखाया गया।
👉11- मेरे विद्यालय विकास व छात्र हित के कार्यो को देखते हुये हाल ही में कुमाँऊ कमिश्नर द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान दिया गया।














💐प्रेरित कर प्रस्तुति व संकलन के लिये= मिशन की ओर से उत्तराखण्ड मिशन शिक्षण संवाद के राज्य संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहता जी का हार्दिक आभार💐

👉नोट:- आप अपने मिशन परिवार में शामिल होने, आदर्श विद्यालय का विवरण भेजने तथा सहयोग व सुझाव को अपने जनपद सहयोगियों को अथवा मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

निवेदक: विमल कुमार
19-12- 2018

Comments

Total Pageviews