कपिलवस्तु महोत्सव 2018

#कपिलवस्तु_महोत्सव_2018
#बेसिक_शिक्षण_संवर्द्धन_एवं_शैक्षिक_नवाचार_सेमिनार
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2227897444154507&id=1598220847122173
    जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी महोदय श्री कुणाल सिल्कू जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये नवाचारी कार्यों के लिये प्रत्येक मण्डल से कम से कम दो नवाचारी शिक्षकों को 2 दिवसीय कार्यशाला में  अपने नवाचारों की प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया। इसमें मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े कुल 42 शिक्षक सम्मिलित थे।
      2 दिवसीय इस कार्यशाला में आये हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्थानीय शिक्षको द्वारा ppt और वीडियो क्लिप के माध्यम से लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में अपने-2 नवाचारों को प्रस्तुत किया गया। इन शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव के मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समय सांसद श्री जग्दम्बिका पाल जी, कैबिनेट मंत्री श्री राजा जय प्रताप जी, विधायक श्री सतीश द्विवेदी, जॉइंट कमिश्नर श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी, बी.एस.ए. महोदय श्री राम सिंह जी, विभिन्न विकासखंड के शिक्षाधिकारी, जिला समन्वयक, ए.बी.आर.सी., जनपद एवं प्रदेश के शिक्षक उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम की शुरुआत जॉइंट कमिश्नर श्रीमती सौम्या पाण्डेय जी ने 1 वर्ष में जनपद सिद्धार्थनगर के बेसिक की जो तस्वीर बदली उसे पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण के साथ हुई।
       मिशन शिक्षण संवाद परिवार कार्यक्रम के समस्त आयोजकों आभार व्यक्त करता है।
संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews