मछली रानी

मछली रानी मछली रानी
जल, थल या नभ
कहाँ की तुम हो प्राणी
बेटा राजा-बिटिया रानी
जीवन है मेरा पानी
सागर, नदी और पोखर में रहती हूँ मैं
जल की हूँ मैं प्राणी

मछली रानी मछली रानी
अब ये भी बतलाओ तुम
साँस कैसे लेती हो
क्या खाकर जीती हो तुम
कहाँ जाकर सोती हो
जब चारों तरफ है पानी ही पानी

बेटा राजा-बिटिया रानी
गलफड़ों से लेती हूँ मैं
पानी में जो है प्राणदायिनी
जलीय पौधों को मैं खाती और
खाती अपने से छोटी मछली रानी
पंखों की सहायता से तैरती
मैं सो जाती ठहरे और बहते पानी

मछली रानी मछली रानी
कितनी प्यारी जीव हो तुम
इसीलिए सब बच्चे कहते हैं
तुमको पानी की रानी

रचयिता
अरूणा कुमारी राजपूत,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय राजपुर(अंग्रेजी़ माध्यम),
विकास खण्ड-सिंभावली, 
जिला-हापुड़।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews