महिला सशक्तीकरण 195, सरिता यादव, सिद्धार्थनगर

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-195*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2563797017231213&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 07 फरवरी 2020)

नाम:- सरिता यादव
‌पद:-सहायक अध्यापक
‌विद्यालय :-प्राथमिक विद्यालय बरडाड़ बरगदही, सिद्धार्थनगर

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
4 जनवरी 2016 मेरी नियुक्ति प्रा० वि० बरडाड़ बरगदही पर सहायक अध्यापक के पद पर हुई।मैं पूरे जोश एवं उमंग के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वाहन के लिए आगे बढ़ी और शैक्षिक नवाचार का प्रयोग कर अपने विद्यालय को बेहतर विद्यालय बनाने के लिए प्रयासरत हूं।
‌इसके साथ मैंने दिनांक 18 नवंबर से 20 दिसंबर 2018 तक माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाए गए नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत  ब्लॉक स्तर पर मुझे ब्लाक कोआर्डिनेटर बनाया गया।
‌ हमारी 11 सदस्य टीम ब्लॉक स्थल पर एकत्रित हुई जहां हमारे माननीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल मिश्रा जी एवं खंड विकास अधिकारी श्री महावीर सिंह द्वारा कार्यक्रम के संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए गए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभदायी योजनाओं जैसे-बालिका शिक्षा,बालिका/महिला स्वास्थ्य एवं सेनिटेशन,विशेष महिला हेल्पलाइन  181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,भ्रूण हत्या,जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन,मिशन इंद्रधनुष,कन्या सुमंगला योजना,मातृ वंदना योजना,मिशन पूर्ण शक्ति योजना,आंगनवाड़ी सुपोषण योजना,आयुष्मान भारत योजना आदि, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता टीकाकरण एवं साक्षरता स्कूल चलो अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा कर इसकी जागरूकता हर नारी में करने के लिए संकल्प लिया गया
इस कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाएं, एएनएम, आंगनवाड़ी,आशा बहू एवं महिला सिपाहियों ने(कुल 159)महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
27 नवंबर से हम तथा हमारी टीम ने गांव में जा-जाकर अभियान से संबंधित योजनाओं के विषय में बैठक कर चर्चा की गई,रैली निकाली गई तत्पश्चात जो महिलाएं बैठक में अनुपस्थित थी उनके घर जाकर(5263) महिलाओं को  जागरूकता  से संबंधित पंपलेट वितरित कर जागरुकता फैलाई गई एवं 8733087330 पर मिस कॉल करा कर जागरूकता फैलाई गई।
16,17 दिसंबर तक चलने वाली नारी शक्ति शिविर के अंतर्गत बताए गए स्थल पर शिविर संचालित हुआ जिसमे महिला शिक्षक, आंगनवाड़ी,आशा बहू एवं महिला सिपाहियों ने प्रतिभाग किया शिविर में महिला सिपाहियों द्वारा आत्मरक्षा के गुर शिक्षकों द्वारा स्कूल में बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने,स्कूल से मिलने वाले लाभ निशुल्क पुस्तक,स्वेटर जूता मोजा यूनिफॉर्म एवं मिड डे मील के बारे में बताया गया आशा बहुओं द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,प्रजनन संबंधित जानकारी दी गई तथा आयरन, फोलिक एसिड कैल्शियम की गोलियां सेनेटरी पैड एवं पुष्टाहार का वितरण किया गया एवं गांव की महिलाओं से योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र लिए गए।
17 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय बनियाडीह पर संचालित शिविर में खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा पुनः स्वास्थ्य,स्वच्छता,साक्षरता,टीकाकरण,हर घर शौचालय के बारे में जानकारी दी गई। गांव की महिलाओं द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को खंड विकास अधिकारी महोदय को दिया गया।
इस प्रकार हमने कार्यक्रम को संचालित किया मैं आशा करती हूं की महिला सशक्तिकरण कि ओर से हमारी यह  महत्वपूर्ण पहल सफल साबित होगी तथा हम सभी को संकल्प लेना होगा की महज कुछ दिनों में चलाए गए इन कार्यक्रमों के द्वारा ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन महिला सशक्तिकरण हेतु हम अपने छोटे-छोटे कदम आगे बढ़ाते रहेंगे जिससे हमारे देश के विकास में महिला भागीदारी सुनिश्चित हो सके तथा महिलाएं भी समाज में हर स्तर पर पुरुषों के समान प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकें।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews