महिला सशक्तीकरण विशेषांक 323
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-323*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष एवं सफलता की कहानी*
(दिनाँक-21.04.2025)
नाम: - रीता
पद :- सहायक अध्यापक
विद्यालय :- यूपीएस फतनपुर, गौरा, प्रतापगढ़
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*👇
1. प्रथम नियुक्ति / वर्तमान नियुक्ति :- मैं रीता सहायक अध्यापक पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय फतनपुर, गौरा, प्रतापगढ़ में विज्ञान अध्यापक के रूप में कार्यरत हूं l मेरी प्रथम नियुक्ति 29.09.2015 को गणित विज्ञान 29334 वाली भारती में हुई है l वर्तमान समय में भी इसी विद्यालय में हूं l
2. प्रारंभिक परिचय :-मेरा मूल निवास वाराणसी है और मेरी पूरी शिक्षा - दीक्षा व परवरिश गाजियाबाद में हुई है l मेरे दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी l
3. विद्यालय / जीवन की समस्याएँ एवम समाधान :- जब मेरी नियुक्ति वर्तमान विद्यालय में हुई तब मैंने देखा कि विद्यालय में पठन - पाठन पारंपरिक ढांग से कराया जाता था l यह तरीक़ा मुझे पसंद नहीं आया, मैंने अपने विद्यालय में अध्यापन के साथ - साथ बहुत सारी गतिविधियां भी कराना शुरू किया जैसे - रंगोली बनाना, कला और शिल्प कराना , विज्ञान प्रोजेक्ट तैयार करना , विज्ञान के प्रयोग करना , झांकियां तैयार करना, नाटक, गीत ,नृत्य आदि l कुछ लोगों ने मेरी बहुत प्रशंसा की तो वही कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मैं फालतू का काम करा रही हूं स्कूल में l
4.स्वयं के जीवन के संघर्ष एवं सफलताए:- जब मेरी नियुक्ति वर्तमान विद्यालय में हुई तब शुरूआती दिनों में मुझे बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, अचानक शहरी क्षेत्र से ग्रामीण परिवेश में रहना मेरे लिए काफी चुनौतिपूर्ण था जैसे बोली - भाषा, रहन - सहन, स्थानीय - समस्यायें,
विद्यालय - परिवेश आदि l
"जिंदगी उतनी आसान भी नहीं होती, जितना की हम सोचते हैं"
उक्त समस्याओं का सामना मैने धैर्य और साहस के साथ किया l
इसी बीच साल 2019 में फेसबुक पर मिशन शिक्षण संवाद (समूह )से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l इस मिशन से जुड़ने के बाद तो जैसे मेरे सपनों को नहीं उड़ान मिल गई l इससे मुझे एक नई सोच, ऊर्जा और दिशा प्राप्त हुआ l इस समूह में मैं भी अपने कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट करती आई हूं l इसके साथ ही मैंने अपना एक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर एक पेज आईडी Reeta k. के नाम से बनाया है जो की सिर्फ शिक्षण व शिक्षा पर आधारित है l मेरे इस कार्य को बहुत लोगों ने सराहा, प्रशांसा की, तो वही कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मैं फेमस होने के लिए यह सब कर रही हूं l सुनकर दिल बहुत दुखता था, पर "हर राह में ऐसे रोडे तो आते ही रहेंगे"
5.कार्य क्षेत्र की उपलब्धियाँ:-
आज मेरे छोटे से प्रयास से मेरे विद्यालय में एक सुसज्जित पुस्तकालय, प्रयोगशाला व स्टाफ रूम है जिसकी तारीफ सभी लोग करते हैं l
आज मेरे बच्चे विज्ञान प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर लगातार 4 साल से प्रथम और द्वितीय रैंक हासिल कर रहे हैं और जनपद स्तर पर लगातार 3 साल से विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रतिभाग कर रहे हैं इसी के साथ कई अन्य प्रतियोगिता व प्रदर्शनी में भी प्रतिभाग कर रहे हैं l
6. स्वयं की उपलब्धि :-
आज ब्लॉक में मेरी अपनी एक अलग पहचान है आज मुझे मेरे स्कूल के नाम से नहीं मेरे खुद के नाम से सभी लोग पहचानते हैं इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है शिक्षक के लिए l
7. मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :-
मिशन शिक्षण संवाद का दिल से धन्यवाद करती हूं जिसकी वजह से आज मुझे यह पहचान हासिल हुई है l 🙏🙏💐
और मैं उन सभी लोगों का ,अपने उच्च अधिकारियों का, BEO महोदय का, एआरपी और सहयोगी शिक्षको का भी दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होने मुझे सराहा जिसकी वजह से आज मैं यहां पर हूंl🙏🙏💐💐
कई जीत बाकी है,कई हार बाकी हैl
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यहां तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाकी हैll
_✏संकलन_ - (शक्ति संवाद)
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment