५२५~ अनमोल रत्न उर्मिला पवार प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ़, ब्लॉक-खिर्सू, जनपद- पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड से अनमोल रत्न बहन उर्मिला पवार जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित प्रयासों से विषम परिस्थितियों एवं कम नामांकन के बीच भी सफलता के अनुकरणीय एवं प्रेरक परिणामों को प्राप्त किया है जो हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है।आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये अनुकरणीय एवं प्रेरक प्रयासों को :
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3126555600955349&id=1598220847122173
👉1- शिक्षक का परिचय :-
उर्मिला पवार प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ़, ब्लॉक-खिर्सू, जनपद- पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड
प्रथम नियुक्ति-18 दिसम्बर 1999
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति -
30 सितम्बर 2015
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
🥀A- स्वयं के प्रयास :
अभिभावकों, सेवित क्षेत्र की जनता से सम्पर्क, ग्राम-प्रधान एवं गांव के प्रबुद्धजनों/सामाजिक कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर विद्यालय हित में वार्ता की गयी। विद्यालय की वृहद मरम्मत, फर्नीचर व्यवस्था के लिए प्रस्ताव शासन तक भिजवाए। उस का परिणाम 6 साल बाद मिला कि आज हमारा विद्यालय नये रूप में निखर कर जन समुदाय के बीच में अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
🥀B- अन्य शिक्षकों के प्रयास से-
विद्यालय विकास-योजना बनाने में सहयोग, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग।
🥀C- जनप्रतिनिधियों के सहयोग से-
विद्यालय स्वच्छता, झाड़ियों का कटान, बच्चों को स्टेशनरी उपलब्ध कराना, विद्यालय गतिविधियों में सहयोग।
🥀D- शासन के सहयोग से-
🔸️1-छात्र- फर्नीचर की व्यवस्था
🔸️2- विद्यालय की वृहद मरम्मत
🔸️3- विद्यालय का सौन्दर्यीकरण
🥀E- जनसहभागिता से-
विद्यालय की गतिविधियों में , विद्यालय स्वच्छता एवं विद्यालय तक भारी सामान पहुंँचाने में हमेशा सहयोग करने में अभिभावक तत्पर रहते हैं।
🥀F- अन्य सहयोग से-
रोटरी-क्लब श्रीनगर, श्री के पी काला/पति भूतपूर्व डायरेक्टर श्रीमती पुष्पा मानस द्वारा, विद्यालय से पढ़े हुए अन्य व्यक्तियों द्वारा, बच्चों को ऊनी कपड़े, बैग, स्टेशनरी आदि की मदद की जाती है।
👉3- किये गये प्रयासों का परिणाम-
⭐A- प्रयास से पहले नामांकन- 08
प्रयास के बाद नामांकन -16
⭐B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत-95%
⭐C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या- 04
👉4- विद्यार्थियों की उपलब्धियां-
🏅A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण-
🏅1-गणित विजार्ड में-
⭐a-अनुज भण्डारी को संकुल, ब्लॉक, स्तर पर प्रथम पुरस्कार
जनपद स्तर पर द्वितीय पुरस्कार
राज्य स्तर तक पुरस्कार प्राप्त किया।
⭐b-तनुज और आशीष ने जनपद स्तर तक प्रतिभाग किया।
⭐c- 2020-21 में साहिल ने संकुल, ब्लॉक स्तर पर प्रथम पुरस्कार और जनपद स्तर पर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
🏅2- सपनों की उड़ान में निबन्ध लेखन, मेरे सपनों के चित्र में ब्लॉक स्तर तक प्रथम पुरस्कार
🏅B- विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण--
राजीव गांँधी नवोदय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में 4 बच्चों का चयन
🏅C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियां- कब्बड्डी, दौड़, फैन्सी ड्रेस, सुलेख, नृत्य आदि गतिविधियों में हमेशा प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करते हैं।
👉5- विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियों में विद्यालय हमेशा आगे रहता है। सांस्कृतिक एवं सामुदायिक सहभागिता में विद्यालय प्रबन्धन-समिति को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां :
🔸️A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण- छात्र अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों में सम्मिलित करना।
- विद्यालय परिवेश में स्वच्छता अभियान एवं सेवित क्षेत्र की जनता को अपने आस-पास स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करना।
सुलेख, कला एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन ।
मिशन शिक्षण संवाद से जुड़कर छात्रहित में कार्य करना।
🔸️B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों का विवरण:
1-ब्लाक स्तर पर दो बार उत्कृष्ट शिक्षक के सम्मान से पुरस्कृत
2-ब्लाक स्तर पर मिशन शिक्षण संवाद से प्रशस्ति-पत्र प्राप्त।
🔸️C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियांँ- जन समुदाय में अपने व्यवहार एवं कार्यों के कारण हमेशा सम्मान मिला।
👉7- मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश- मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा मंच हैं जिससे जुड़कर एक शिक्षक अपनी क्षमताओं को और अधिक निखार सकता है।
👉8- शिक्षक समाज के लिए संदेश-
"कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन:"
👉9- संकलन एवं सहयोग-
श्रीमती रीता सेमवाल
मिशन शिक्षण संवाद परिवार
जनपद- पौड़ी, उत्तराखण्ड
https://kutumbapp.page.link/3vXDpsqhmvvaT4vq9
साभार : माधव सिंह नेगी
टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार उत्तराखण्ड
नोट : यदि आपने भी अपने विद्यालय को शून्य से शिखर तक पहुँचा कर समाज का विश्वास जीतने में सफलता प्राप्त की हो तो आप भी अपने प्रयासों को अनमोल रत्न फॉर्मेट पर भर कर अपने सकारात्मक और समर्पित प्रयासों की फोटो के साथ मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेज दें।
सादर निवेदन : टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार
18-01-2022
Comments
Post a Comment