शहीद दिवस
स्वतंत्रता संग्राम में अमर होते हैं जो बलिदानी,
आओ सुनायें आज महात्मा गांधी की कहानी।
30 जनवरी की तिथि, शहीद दिवस है आज,
आज के दिन हुई गांधी जी की हत्या, राष्ट्र है उदास।।
2 मिनट रख मौन, आज थम जाएगा देश,
राष्ट्रपिता बापू पहनते थे खादी गणवेश।
सत्य अहिंसा प्रेम से था बापू का वास्ता,
स्वतंत्रता की राह में था उनका अहिंसा का रास्ता।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment