५२८~ अनमोल रत्न श्वेता डावर (सहायक अध्यापिक) राजकीय प्राथमिक विद्यालय- धीमारखेड़ा नवीन, संकुल- कनकपुर, ब्लॉक- काशीपुर, जिला- उधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड)
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से देवभूमि उत्तराखंड से अनमोल रत्न बहन श्वेता डावर जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच एवं व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को आकर्षक बनाकर आकर्षण एवं विश्वास का केन्द्र बनाने में सफलता प्राप्त की है जिसका परिणाम है कि सरकारी शिक्षा एवं विद्यालयों की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक नामांकन को 146 से 246 तक पहुँचाने की गौरवपूर्ण सफलता प्राप्त की है। जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास है।
आइये जानते हैं आप के प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को :- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3130336963910546&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय:- श्रीमती श्वेता डावर
(सहायक अध्यापिक) राजकीय प्राथमिक विद्यालय- धीमारखेड़ा नवीन, संकुल- कनकपुर, ब्लॉक- काशीपुर, जिला- उधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड)
प्रथम नियुक्ति तिथि-: 09/10/2014
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास-:
➡️ बच्चों के लिए कॉपी जिल्द सहित, पेन्सिल व रबड़, टी०एल०एम० निर्माण, अन्य सहायक पुस्तकें।
➡️ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पारका का मजरा को 4:6 ft का व्हाइट बोर्ड दिया गया, रंगोली, ड्राइंग, पेंटिंग, क्राफ्ट, नृत्य कला सीखना।
➡️नामांकन वृद्धि हेतु जनसम्पर्क कर सरकारी विद्यालयों से मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं के बारे में विस्तार से समझाना, अपने विद्यालय के विशेषताओं की जानकारी देना।
➡️नामांकन हेतु पम्पलेट वितरण।
➡️बाल साहित्य, काव्य रचन, लेख तथा बच्चों द्वारा टी०एल०एम० निर्माण
➡️रोटरी क्लब इन्हरव्हील तथा लायंस क्लब की सदस्य होने के कारण संस्था की सहायता से व स्वयं के द्वारा विद्यालय में वाटर टैंक मोटर सहित व्यवस्था।
➡️बच्चों के फर्नीचर की व्यवस्था,
➡️सेवित पंचायत क्षेत्र के दो अन्य विद्यालयों के लिए-:
➡️राजकीय प्राथमिक विद्यालय धीमरखेड़ा द्वारा शौचालय तथा पानी की टंकी व बच्चों के बैठने के लिए दरी की व्यवस्था
➡️दन्त चिकित्सक द्वारा छात्र-छात्राओं निःशुल्क स्वास्थ्य निरीक्षण
➡️बच्चों को टूथ ब्रश, पेस्ट, स्वेटर तथा मोजों का निःशुल्क वितरण
➡️राजकीय प्राथमिक विद्यालय पारका का मजरा में इन्हरव्हील क्लब की सदस्य होने के नाते नवीन हाई टेक शौचालय का निर्माण, खेल का सामान
एक अलमारी, बच्चों के लिए दरी
पुस्तकालय हेतु किताबें, बच्चों के लिए स्टेशनरी, फल, बिस्कुट इत्यादि का वितरण।
👉B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से-: विद्यालय सुव्यवस्था , खेल, संस्कृति कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्राप्त, बच्चों की शिक्षा, स्वच्छता तथा उचित भाषा प्रयोग पर विशेष बल।
👉C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से-: प्रधान जी द्वारा विद्यालय परिसर में फर्श तथा शेड
👉D- शासन के सहयोग से-:
➡️प्रधानाध्यापक के द्वारा द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत कर दो अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण
👉E- जन सहभागिता से-:
➡️समय-समय पर गोष्ठियों का आयोजन कर विद्यालय विकास हेतु कार्य योजना तैयार करना।
👉F- अन्य सहयोग से-:
➡️शैक्षणिक वातावरण के सुधार हेतु शिक्षाविदों से चर्चा-परिचर्चा करना
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:
👉A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांँकन
➡️शिक्षा सत्र - 2014 - 2015 = 146
➡️शिक्षा सत्र - 2019-20 = 196
➡️वर्तमान शिक्षा सत्र - 246
👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ:-
👉A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण-:
➡️ब्लॉक स्तरीय रंगोली प्रथम, समूह गान प्रथम, दौड़ 200 मीटर, लम्बी कूद में प्रथम, शैक्षणिक स्टॉल प्रथम,
नुक्कड़ नाटक, प्रेरक गीत तथा चित्र कला में द्वितीय स्थान।
➡️दो बार जनपद स्तर रंगोली प्रतियोगिता द्वितीय स्थान।
➡️ दो बार समूह गान प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान।
➡️तीन बार, टिहरी हाइड्रो विकास प्राधिकरण ऋषिकेश द्वार आयोजित ऊर्जा संरक्षण हेतु आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान।
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:- निरन्तर गतिमान रहती हैं।
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ :-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण-:
➡️सम्बोधों को रुचिकर, बोधगम्य व सरल बनाने के लिए शून्य निवेश सहायक सामग्री का निर्माण व विभिन्न नवोन्मेषी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
👉B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण-:
रोटरी क्लब, इन्हरव्हील, लायंस क्लब, माननीय उपशिक्षाधिकारी काशीपुर द्वारा, टीचर्स शो उत्तराखंड, मिशन शिक्षण संवाद परिवार द्वारा सम्मान व पुरस्कार प्राप्त।
➡️मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड के द्वारा संस्थापक महोदय द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित
➡️मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड के सहयोग से राज्य स्थापना दिवस पर आदरणीय निदेशक संस्कृत, अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक व बेसिक) द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
➡️ यह मिशन कोई समूह मात्र नहीं बल्कि एक महानदी है। जो ऊंँचे-नीचे, समतल पथरीले रास्तों से होकर अपने साथ अनेक छोटी बड़ी नदियों को समेटे निरन्तर बहते हुए सभी को अपना निर्मल कोमल जल का लाभ बिना किसी लोभ के बांँटती जाती है।
फिर भी न उसका बहाव व प्रभाव कम नहीं होता है।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश-:
➡️आप सभी इस महानदी में समाहित होने के पश्चात् आप छोटी नहीं एक महानदी कहलाओगे, अपने अन्दर छिपे नए शिक्षक को स्वयं ढूंँढ कर लाओगे।
https://kutumbapp.page.link/8vt2c5JNDGBLLTRR6
👉9- साभार : सुमन दुम्का मिशन शिक्षण संवाद परिवार उधमसिंह नगर
संकलन सहयोग : माधव सिंह नेगी
टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार उत्तराखण्ड
नोट : यदि आपने अथवा आपके परिचित किसी शिक्षक साथी ने अपने प्रयासों से शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ अलग हटकर अथवा बेहतर कार्य किया हो तो आप भी अपनी स्टोरी एवं स्टोरी को प्रमाणित करने वाली फोटो को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेज दें अथवा भिजवा दें। क्योंकि श्रम का सदैव सम्मान एवं प्रतिभाओं का प्रोत्साहन होना ही चाहिए। 🙏🙏🙏
सादर निवेदन : टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार
23-01-2022
Comments
Post a Comment