लाला लाजपत राय
"पंजाब केसरी" के नाम से थे जो मशहूर,
लाला लजपतराय गरम दल के नेता कहलाते थे।
थे अध्यापक, उर्दू के बहुत ही प्रसिद्ध लेखक,
भाषण के थे प्रेमी, स्वावलंबन से स्वराज्य चाहते थे।।
28 जनवरी 1865 लाला जी का जन्म हुआ पंजाब में,
लाल, बाल, पाल में से एक प्रमुख नेता कहलाते थे।
साइमन कमीशन के विरुद्ध लाठीचार्ज में हुए घायल,
17 नवंबर 1928 छोडी़ दुनिया, नेताजी के सब हैं कायल।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Bahut sunder lines
ReplyDeleteJai Hind
ReplyDelete