५२७ ~ अनमोल रत्न सरोज डिमरी (स०अ०), राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गौचर, कर्णप्रयाग, चमोली, उत्तराखण्ड

 🏅अनमोल रत्न🏅 


मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड से अनमोल रत्न बहन सरोज डिमरी जी से करा रहे हैं, जिन्होंने अपने कार्य, व्यवहार और विचारों से न सिर्फ शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान एवं मानवता के कल्याण के लिए सतत सहयोग एवं कार्य किया बल्कि अपने विद्यालय को भी आकर्षक एवं अनुकरणीय बनाकर हम सभी के लिए प्रेरक बनाने में सफलता प्राप्त की है। 


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयासों को :- 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3128753597402216&id=1598220847122173

👉1..शिक्षक का परिचय :-

सरोज डिमरी (स०अ०), राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गौचर, कर्णप्रयाग, चमोली, उत्तराखण्ड

प्रथम नियुक्ति- 05/02/1999

वर्तमान विद्यालय में नियुक्त-  14/10/2016


👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास- 

🥀A- स्वयं के प्रयास :

➡️खेल कूद, सांँस्कृतिक कार्यक्रम 

➡️अभिभावक सम्पर्क एवं सहयोग।

➡️कविता-कहानियांँ बनाना,

➡️आसन योग प्राणायाम में सहभागिता

🥀B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से-

➡️पठन-पाठन के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियाँ एवं कम्प्यूटर कक्षाएँ 

🥀C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से-

➡️समय-समय पर विद्यालय में आकर छात्रों का मार्गदर्शन एवं सहयोग। 

➡️कक्षा-कक्षों हेतु 3 पंखे व्यापारी भण्डारी जी द्वारा।

🥀D- शासन के सहयोग से-

 ➡️विद्यालय की बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर,मध्याह्न भोजन,ईको-यूथ क्लब,पेयजल, शौचालय आदि सौन्दर्यीकरण व्यवस्था

🥀E- जन सहभागिता से-

➡️ प्रबुद्धजनों द्वारा सकारात्मक मार्गदर्शन एवं सहयोग

🥀F- अन्य सहयोग से-

 ➡️सभासदों द्वारा अपेक्षित सहयोग







👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम :

🥀A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद

➡️छात्र नामांँकन-

➡️छात्र संख्या - पिछले साल- 57, वर्तमान - 60

➡️B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत 95%

🥀C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या-  05

👉4- विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ-

🥀A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण-

➡️खेल कूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तक प्रतिभाग व स्थान प्राप्त 

🥀B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग व स्थान प्राप्त

🥀C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ-  छात्र संदीप चौहान द्वारा राज्य स्तर तक दौड़ में द्वितीय स्थान पर सम्मानित प्रशस्तिपत्र

👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांँस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ- उत्तम हैं 

➡️कबड्डी, खो-खो, दौड़, कूद, अन्त्याक्षरी, सांस्कृतिक लोकगीत, लोकनृत्य, में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त-सम्मानित










👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ - 

🥀A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण :- गणित विजार्ड्स, क्रियात्मक शोध,

🥀B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों का विवरण- नवाचारी एवं मिशन शिक्षण संवाद द्वारा जारी प्रशस्तिपत्र।

🥀C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ:- नवाचारी विभिन्न शैक्षिक गतिविधियाँ, परिवेशीय स्वच्छता, शारीरिक शिक्षा एवं दैनिक व्यायाम, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।



👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश- 

निरन्तर क्रियाशीलता से छात्रों में जिज्ञासा के साथ गतिविधियों को करने की प्रेरणा मिलती है।

इससे जुड़े रहने से शिक्षकों के कार्यों में निरन्तरता के साथ निखार आता है।

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश-

हतो वा प्राप्स्यसि स्वर्गं 

जित्वा वा भोक्ष्यसे महीम्।

तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चयः।।

👉9- साभार : श्रीमती श्वेता रावत

मिशन शिक्षण संवाद परिवार चमोली

https://kutumbapp.page.link/8Q1zBQyqrGoVxo2V6

🥀संकलन : माधव सिंह नेगी 

टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार उत्तराखण्ड 

🥀नोट : यदि आपने अथवा आपके परिचित किसी शिक्षक साथी ने अपने प्रयासों से शिक्षा के उत्थान,  शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण के लिए कुछ अलग हटकर अथवा बेहतर कार्य किया हो तो आप भी अपनी स्टोरी एवं स्टोरी को प्रमाणित करने वाली फोटो को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर भेज दें अथवा भिजवा दें। क्योंकि श्रम का सदैव सम्मान एवं प्रतिभाओं का प्रोत्साहन होना ही चाहिए। 🙏🙏🙏

सादर निवेदन : टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार 

21-01-2022

Comments

Total Pageviews

1167959