मतदाता जागरूकता दिवस

मतदान जागरूकता के लिए, 

2011 में भारत सरकार के द्वारा।

भारतीय निर्वाचन आयोग का, 

61वाँ संस्थापना दिवस चुना गया॥ 


25 जनवरी 1950 को गठन हुआ,

भारतीय निर्वाचन आयोग का। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस बनाया गया, 

दिन 25 जनवरी सन् 2011 का॥ 


मतदान पर होता है सबका हक, 

मत करो तुम इसमें कोई छल। 

जातिवाद के नाम पर तुम, 

मत गंवा देना तुम अपना कल॥ 


चाहें लालच दें रुपया और रिश्वत का, 

चक्कर में मत आना इसके तुम।

मत देकर तुम सबसे कहना, 

देश के सच्चे नागरिक हो तुम॥ 


रचयिता

शिप्रा सिंह,

सहायक अध्यापिका,

प्राथमिक विद्यालय रूसिया, 

विकास खण्ड-अमौली,

जनपद-फतेहपुर।




Comments

Total Pageviews