वीरता की मिसाल- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
आया वो जब ख़ाकी वर्दी में सीना तान
काँप उठे फिरंगी मानो आ गया हो सामने काल
भारत का एक क्रांतिकारी युवा सेनानी
देश के लिए बन गया वीरता की मिसाल
अपनी मातृभूमि की रक्षा की खातिर
त्याग दिया अपना घर, चैन, सुख, आराम
एक बार जो चल पड़े राष्ट्रभक्ति के पथ पर
निरंतर बढ़ते रहे आगे रुकने का न लिया फिर नाम
अपने राष्ट्रवादी क्रियाकलापों के कारण
सहा बहुत विरोध उन्होंने और कई बार गए जेल
राजनैतिक मतभेदों के चलते फ़िर
गर्म खून वाले नेताजी संग बापू का नहीं रहा मेल
ब्रिटिश सेना को हराने के लिए इस योद्धा ने
आज़ाद हिंद फ़ौज़ का किया निर्माण
आज भी जीवित है हर दिल में ये वीरता की मिसाल
याद रखेगा इतिहास आज़ादी की लड़ाई में इनका योगदान
रचयिता
भावना तोमर,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय नं०-1 मवीकलां,
विकास खण्ड-खेकड़ा,
जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment