प्रकृति_मित्र शैलेन्द्र जी बलिया

 🌲🪴💐#प्रकृति_मित्र 💐🪴🌲


मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से वीर भूमि बलिया से एक ऐसे प्रकृति_मित्र शिक्षक साथी का परिचय करा रहे हैं जिन्होंने सम्पूर्ण जीव जगत की जननी प्रकृति की असंतुलित होती विकास के नाम की वेदना को अहसास करते हुए, प्रतिदिन एक पौधा से सम्पूर्ण जीव जगत के लिए सांसों की व्यवस्था का संकल्प लेकर समर्पित और सतत प्रयास किए हैं। जो हम सभी मनुष्यों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।

https://kutumbapp.page.link/EiqL7x9regWzVoAv8


आइये जानते है आपके द्वारा किए जा रहे प्रकृति_मित्र अभियान के संकल्प को:- 

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/3130163933927849/


मैं शैलेंद्र जनपद बलिया के ब्लॉक नगरा में एआरपी के पद पर कार्यरत हूँ। वर्तमान परिदृश्य की प्रतिकूल परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जब अपनों ने, अपनों से ऑक्सीजन की वजह से साथ छोड़ते जा रहे है, जो ऑक्सीजन और न जाने कितनी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष वस्तुएं हमें इन पेड़ पौधों से मिलती है और जो कार्य विचार मेरे मन में वर्षों से बेतरतीब और बिना लय बाध्यता, क्रमबद्धता से चल रहा था, उसको मूर्त रूप देते हुए 5 सितंबर 2020 शिक्षक दिवस के पावन, पुनीत अवसर पर मैंने आजीवन एक पौधारोपण निजी व्यय पर देकर बच्चों के साथ समाज के सभी वर्गों   में पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता के लिए संकल्प लिया जिस अभियान का नाम "पौधा लगाओ, जीवन बचाओ" रखा। 


 जिसका मंतव्य पौधा यानी पानी और धारा के बीच सामंजस्य स्थापित करके जीवन यानी जीव और वन मैं बेहतर सामंजस्य हो, जो एक दूसरे के बिना अधूरे है ,,,,जियो टैग के साथ आज लगातार 502 दिन हो चुके, जिसमें मैं प्रतिदिन समाज के किसी वर्ग को एक  पौधा देकर न्यूनतम 15 मिनट पर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की भूमिका, सिंगल यूज प्लास्टिक का दुष्प्रभाव, ऊर्जा के संसाधन इत्यादि के संदर्भ में बताता हूँ और अपने अनुभवों के माध्यम से उनके मन मस्तिष्क में इसके प्रति अनुराग की भावना को सृजित करने का प्रयास कर रहा हूँ।


सोशल मीडिया के सकारात्मक संसाधन के माध्यम से अपने भाव भावनाओं, विचार को समाज में प्रेरित, प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा हूँ,  आपके आशीर्वाद स्नेह का आकांक्षी🙏🙏🙏


मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से #प्रकृति_मित्र #शैलेंद्र जी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ🪴💐🙏🙏🙏


 संकलन एवं सहयोग : 

अजीत कुमार सिंह 

टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार बलिया


नोट : आप भी अपने द्वारा किए गये शिक्षा के उत्थान,  शिक्षक के सम्मान एवं मानवता के कल्याण के कार्यों, व्यवहारों और विचारों को मिशन शिक्षण संवाद परिवार में वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर फोटो और संक्षिप्त स्टोरी के साथ भेज सकते हैं। 

निवेदन :  टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार 

23-01-2022

Comments

Total Pageviews

1167440