नव वर्ष मंगलमय
नये वर्ष का करें हम स्वागत,
दें सबको अच्छी सौगात।
इस वर्ष कुछ ऐसा कर जाएँ,
दुनिया से नफ़रत को मिटाएँ।।
पूरी हो सबकी मनवांछित आशाएँ,
खुशहाली का चमन क्षितिज मुस्काए।
किसको भी न हम ठेस पहुँचाएँ,
क्षमा भाव का एक सुन्दर वृक्ष लगाएँ।।
हँसते-मुस्कुराते हों सभी चेहरे।
उत्सव का गीत सुनाती लहरें,
सुखद भोर की नयी किरणों संग।
नन्हीं फुलवारी का बिखरे रंग।।
नैतिकता के हम सभी मूल्य गढ़ें,
अच्छी बातें करें और किताबें पढ़ें।
माँ भारती के चरणों में शीश झुकाएँ,
मिलकर नया वर्ष कुछ ऐसे मनाएँ।।
रचयिता
नीलम भास्कर,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसाना (1-8),
विकास खण्ड व जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment