२१-प्रदीप कुमार गौड़ प्रा० वि० बनियापार, कौड़ीरामपुर, गोरखपुर

मित्रों आज परिचय की इस कढ़ी में हम आपको जनपद- गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय बनियापार, विकास खण्ड- कौड़ीराम पर ले चलते हैं। जहाँ स्टाफ की सामूहिक एकता ने बेसिक शिक्षा के लिए एक मिसाल कायम की है। जो आम शिक्षकों और सामंजस्य विहीन स्टाफ के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
तो आइए मिलवाते हैं प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बनियापार, कौड़ीराम, गोरखपुर के भाई प्रदीप कुमार गौड़ जी से उनके शब्दों के साथ----
"महोदय,
प्रा० वि० बनियापार का निर्माण २०१२ में मेरे द्वारा कराया गया। शासनादेश के मुताबिक विद्यालय का संचालन भी मुझे ही करना था। अत: मुझे वहीं सम्बद्ध कर दिया गया। इसे एक मॉडल विद्यालय बनाने की सोच रखते हुए मैं उस निमित्त कार्य करना शुरू कर दिया। मैंने सितम्बर में १३ बच्चों का नामांकन किया। २०१३ में मेरे द्वारा प्रयास करने पर  संख्या ५३ हो गयी। चूँकि मैं अकेला था इसलिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पाना मेरे लिए एक चुनौती था। २०१४ में एक कर्मठ शिक्षक और शिक्षिका के ज्वाइन करने से मेरे हौसलों को मानो पंख लग गया। बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती गयी। २० मई २०१६ तक १२०बच्चों की संख्या पहुँच चुकी है। किन्तु सम्बन्धित अधिकारियों के उपेक्षा के कारण मात्र दो कमरों में कक्षा १ से ५ तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पाना आज भी मेरे लिए चुनौती बना हुआ है। फिर भी विद्यालय निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। आस-पास के कान्वेन्ट स्कूलों के बच्चों के आने से उन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। विद्यालय के प्रगति में तत्कालीन ग्राम प्रधान व प्रबन्ध समिति का सहयोग संतोषजनक रहा है किन्तु अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग रहा है। समय-समय पर शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी, कार्यशाला एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यालय को एक नये आयाम तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है ताकि जनपद का एक रोल मॉडल विद्यालय बन सके।
   विद्यालय में आयोजित कुछ कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स नीचे लिंक पर दिये गये हैं
जनपद का रोल माॅडल स्कूल बनाने की चाहत और हौसला रखने वाले की ख्वाहिश निश्चित ही एक दिन पूरी होकर रहेगी। क्योंकि--
"जहाँ चाह, वहाँ राह"
मिशन संवाद की ओर से भाई प्रदीप जी और उनके सहयोगी स्टाफ को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत शुभकामनाएं!

मित्रों आप भी बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिलाकर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनकर अपने शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा आयेगा।
हम सब हाथ से हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से   सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
विमल कुमार
कानपुर देहात
07/06/2016

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews