मातृ- पितृ पूजन, अनन्त तिवारी प्रा० वि० देहरेबाबा, मसौराकलाँ, ललितपुर
प्रेम को प्रेरणादायक बनाते अनमोल
एक ओर जहाँ युवा पीढ़ी वेलेंटाइन डे मनाने को बढ़ावा देती है। वही बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्नों ने प्रेम को प्रेरणादायक बनाने के लिए मातृ-पितृ पूजन मनाने तथा युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रा0 वि0 नई बस्ती देहरे बाबा मसौरा कलाँ में वेलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा अपने माता पिता का पूजन किया गया।
विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन अपने आप में अनूठी पहल कहे या भारतीय संस्कृति को सहेजने का अनूठा प्रयास कह सकते है। जिसके चलते सैकड़ों बच्चों के साथ उनके माता-पिता द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया। माता-पिता को कुर्सी पर बैठाया गया। बच्चों द्वारा पहले माता-पिता के पैर धोये गये। फिर बच्चों द्वारा पूजा की थाली लिये हुये कुमकुम से तिलक किया गया और पुष्प वर्षा करते हुये माता-पिता की आरती की गयी। तत्पश्चात बच्चों ने चरण छूकर आशीर्वाद लिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनन्त तिवारी ने बताया कि बच्चों द्वारा अपने माता पिता का पूजन करते हुये अभिभावक भावुक हो उठे। जब कि कुछ बच्चे रो पड़े। उन्होंने उपस्थित बच्चों व् गाँव वालों को संबोधित करते हुये कहा कि हमे अपने माता पिता को कभी नहीं भूलना चाहिये। क्योंकि माँ हमे 9 माह अपने गर्भ में रखकर अनेक पीड़ा सहते हुये जन्म देती है। वही पिता हमे ऊँगली पकड़कर चलना सिखाते हैं। इसलिए माता- पिता से अधिक प्रेम का प्रतीक कुछ नहीं हो सकता है।
ग्राम प्रधान नीरज तिवारी ने कार्य क्रम की प्रसंशा करते हुये कहा कि बालकों में संस्कार रोपित करने का यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है।
एवं SMC अध्यक्ष बैजनाथ अहिरवार ने बच्चों द्वारा किये गये पूजन को अविश्वसनीय क्षण बताते हुए कहा कि वर्तमान में ऐसे कार्यक्रम की अत्यन्त आवश्यकता है।
इस अवसर पर सन्ध्या प्रजापति, नेहा सोनी, बबीता प्रजापति, ब्रजभानसिह मुकेश योगी, भगवन दास, ऋषि तिवारी, राहुल, मंगल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर सन्ध्या प्रजापति, नेहा सोनी, बबीता प्रजापति, ब्रजभानसिह मुकेश योगी, भगवन दास, ऋषि तिवारी, राहुल, मंगल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
साभारः अनन्त तिवारी
मिशन शिक्षण संवाद ललितपुर
मिशन शिक्षण संवाद ललितपुर
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार
देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- ट्विटर
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
Comments
Post a Comment