३४-राजेश कुमार प्रा० वि० कयांछी चकरनगर इटावा

मित्रों आज हम बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्नों की खोज के क्रम में आगे बढ़ते हुए जनपद- इटावा के विकास खण्ड- चकरनगर के अति दुर्गम और पिछड़े गाँव के विद्यालय की ओर चलते हैं। जो यमुना और चम्बल घाटी के मध्य, इतिहास में अपनी दुर्गमता के कारण कभी गुलाम न होने वाला, आज के कुछ वर्षों पूर्व दस्यु भय और आतंक से दिन में जाना जीवन घातक तथा अशिक्षा का जीता जागता उदाहरण पूर्ण गाँव हैं। जहाँ विद्यालय में शिक्षा के नाम पर ताला खुलना भी सबसे श्रेष्ठ कार्य रहा हो। ऐसी अतिविशिष्ट परिवेशीय क्षेत्र में भी सकारात्मक सोच और ऊर्जा के शिक्षा के लिए समर्पित तथा गाँव के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए संवेदनशील शिक्षक भाई राजेश कुमार वर्मा ने सितम्बर-2015 से अब तक अपने सहयोगी शिक्षक भाईयों के सहयोग से ऐसा काम कर दिखाया कि लोगों के मन में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण छवि दिखाई देने लगी।
➡️आपके द्वारा विद्यालय में किये गये परिवर्तनकारी प्रयास--
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1729774473966809&id=1598220847122173
1- बच्चों की उपस्थिति के लिए सतत अभिभावकों से सम्पर्क करना तथा विद्यालय के कबाड़ से सबसे पहले बच्चों के बैठने की व्यवस्था की।
2- विद्यालय में विद्युत व्यवस्था के साथ सीलिंग फैन की व्यवस्था की।
3- विद्यालय में पढ़ाने के लिए आधुनिक बोर्ड लगवा दिए।
4- विद्यालय में प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए लाउडस्पीकर की व्यवस्था तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए टी वी और खेल सामग्री की व्यवस्था।
5- विज्ञान और गणित सहित टी एल एम के उपयोग से शिक्षण कार्य।
6- विद्यालय के सभी बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में  19/05/2016 आपने सहयोगियों के सहयोग से एक बैग, छः काॅपी, एक ज्योमेट्री बाक्स, आईकार्ड, हेल्थकार्ड और जूता मोजा का वितरण किया।
7-  छात्र, अभिभावक प्रोत्साहन समारोह द्वारा ग्रामीणों और बच्चों को शिक्षा  के महत्व से अवगत कराना।
8- बच्चों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा भी मिलती है। क्योंकि चिकित्सा क्षेत्र का भी इससे पहले का कार्यानुभव है। जो इस दुर्गम क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा सहयोगी साबित हुआ।
➡️आने वाले वर्ष के लिए लक्ष्य---
1- विद्यालय की बाउड्रीवाल बनवाने के साथ वृक्षारोपण द्वारा परिसर का सुन्दरीकरण।
2- इन्वर्टर, बैटरी, कम्प्यूटर तथा सी सी टी वी सुरक्षा आदि लगवाने का प्रयास।
ऐसे लगनशील बेसिक शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की अपने अच्छे कार्यों से रक्षा करने वाले शिक्षक भाई राजेश कुमार पू○ मा○ विद्यालय काँयछी, चकरनगर, इटावा को सहयोगियों सहित बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
मित्रों आप भी बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा आयेगा।
हम सब हाथ से हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें।  बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
विमल कुमार
कानपुर देहात
19/06/2016

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews