१६-बबिता कटियार पू०मा० विद्यालय भौंती प्रतापपुर, कल्यानपुर, कानपुर नगर

मित्रों बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्नों के परिचय की इस कड़ी में आज आपको एक ऐसी शिक्षिका बहिन का परिचय करा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत, लगन और मानवता के प्रति सकारात्मक सोच और ऊर्जा से अपने विद्यालय को मात्र वेतनभोगी विश्राम गृह से कुछ सहयोगियों की मदद से शिक्षा का सक्रिय केन्द्र बना दिया। जहाँ पहले विद्यालय पहुँचना और वापस घर आना ही उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था समझी जाती थी। वहीं 2014 में पहुँची बहिन जी की सक्रियता और कुछ करने की इच्छाशक्ति से आज बच्चों की विविध गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता से चमत्कारी परिवर्तन दिखाई देना शुरू हो गया है। आज विद्यालय में साहित्य, संगीत और कला के विविध रंग दिखाई दे रहे हैं। जिसके लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। बच्चों की उपस्थिति के लिए भी सतत प्रयास कर शिक्षा का जीवन में महत्त्व को समझाकर तथा स्वेटर और गर्म पजामी आदि उपलब्ध कराकर भावनात्मक शक्ति का उपयोग कर सुधारा गया। विद्यालय साफ, सफाई, हरियाली और पढ़ाई आदि की चहुँमुखी सहभागिता से ब्लॉक स्तर के अच्छे विद्यालयों की सूची में स्थान पा गया तथा बहिन बबिता कटियार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौंती, विकास खण्ड- कल्यानपुर, जनपद-कानपुर को उपर्युक्त श्रेष्ठ कार्यों के लिए विकास खण्ड स्तर का आदर्श शिक्षक सम्मान भी दिया गया।
आपने अपने काम करने के अनुभव से कहा---

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1723184481292475&id=1598220847122173
"यदि विद्यालय में शिक्षक चार से पाँच घण्टे बच्चों को अपने बच्चों के समान समझकर ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वाहन करे तो निश्चय ही परिवर्तन दूर से दिखाई देने लगेगा।"
बहिन जी की स्पष्ट और सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए किये गये प्रयासों को मिशन संवाद की ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
मित्रों आप भी बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिलाकर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर अपने शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा आयेगा।
हम सब हाथ से हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
विमल कुमार
कानपुर देहात
04/06/2016

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग:-
@ http://shikshansamvad.blogspot.in
4- ट्विटर:-
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब:-
@ https://www.youtube.com/channel/UCPbbM1f9CQuxLymELvGgPig
6- वेबसाइट:-
@ http://missionshikshansamvad.com

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews